खड़गे ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ED और IT की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी और शाह, शिवराज सरकार को भी घेरा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
खड़गे ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ED और IT की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी और शाह, शिवराज सरकार को भी घेरा

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा हाई हो चुका हैं। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं लगातार जारी है। प्रदेश में बदलाव के नारे के साथ कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PCC चीफ कमलनाथ के साथ बालाघाट के कटंगी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान खड़गे ने बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किए गए वादों को भी दोहराया।

एमपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ईडी और इनकम टैक्स की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाना चाहते हैं। जिससे हम डरने वाले नहीं है। मैं बताना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में हर हालत में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि 225 महीने की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में 250 से ज्यादा घोटाले किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

शिवपुरी में शाह ने गिनाए कमलनाथ के घोटाले, बोले- इतनी उम्र हो गई, पेट नहीं भरा, राहुल कहते थे 370 हटाने पर खून की नदियां बहेंगी

खड़गे ने गिनाएं कांग्रेस के चुनावी वादे

खड़गे ने दावा किया कि कांग्रेस गरीबों और मजदूरों और समाज में दबे-कुचले लोगों के लिए काम करती है। जिस मनरेगा के बारे में मोदी जी ने संसद में कहा था कि यह कांग्रेस की विफलताओं का जीता-जागता उदाहरण है, वही मनरेगा कोविड के समय में उनकी सरकार के सबसे ज्यादा काम आया। खड़गे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम महिलाओं के लिए 1500 रुपए देने का विशेष काम करेंगे, युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं के लिए समर्थन मूल्य देंगे।

बीजेपी ने क्या बड़ा काम किया?

खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने क्या कोई देश में बहुत बड़ा काम किया? क्या इन्होंने मध्य प्रदेश में कोई कारखाने लगाने का काम किया? क्या इन्होंने कोई बड़े स्कूल या बड़े इंस्टिट्यूट बनाने का काम किया? भारत की आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस ने, जवाहरलाल नेहरू जी ने, इंदिरा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी ने, राजीव गांधी जी ने इस देश के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

कमलनाथ ने महिलाओं को लिखा पत्र, कांग्रेस सरकार बनते ही पहला काम नारी सम्मान योजना को लागू करना;1500 रु. महीना, 500 में गैस सिलेंडर

झूठी घोषणाओं के दम पर मांग रहे वोट सीएम शिवराज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 18 साल से सरकार चला रहे हैं। वह आज भी झूठी घोषणाओं के दम पर और नौटंकी करके जनता से वोट मांग रहे हैं। 225 महीने की बीजेपी सरकार ने 250 से ज्यादा घोटाले करने का काम किया है। डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया है। बीजेपी का केवल एक ही काम है कि किसी तरह से बड़े उद्योगपतियों का पेट भर जाए। बीजेपी केवल गरीबों के साथ फोटो खींचने का काम करती है।

हम शिवराज की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते : कमलनाथ

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। महिलाओं को 1500 रुपए महीने की सम्मान राशि देंगे। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार करेगी। हम चाहते हैं कि किसानों की क्रय शक्ति बड़े किसान खुशहाल हो। कमलनाथ ने आगे कहा कि 18 साल बाद शिवराज सिंह चौहान को बहनें याद आई है। इन्होंने पूरे प्रदेश को चौपट बना दिया है। मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान की झूठ और कलाकारी को आप पहचाने। हम शिवराज की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते। कलाकारी नहीं करते। नौटंकी नहीं करते। हम तो काम करके दिखाते हैं। हम तो वचन पत्र के जरिए आपके सामने अपनी नीति और नियत का परिचय देने आए हैं।

Bhopal News भोपाल न्यूज MP Assembly elections Congress National President Mallikarjun Kharge एमपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Kharge's election meeting in Balaghat Congress's target on BJP and CM Shivraj खड़गे की बालाघाट में चुनावी सभा बीजेपी और सीएम शिवराज पर कांग्रेस का निशाना