NEW DELHI. नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरु हो चुकी है। कांग्रेस वॉर रूम में हो रही इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के तमाम नेता चेयरमैन भंवर जितेंद्र, अजय लल्लू, कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी समेत अन्य शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है और जल्द कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना है।
सहमति बन चुकी ऐलान बाकी
पार्टी के सूत्र बताते हैं कि स्क्रीनिंग कमेटी की बीती दो बैठकों में मध्यप्रदेश की करीब 100 सीटों पर सहमति बन गई थी। पर अबकी बैठक में बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के चुनाव मैदान में उतारे जाने की रणनीति पर चर्चा होना लाजमी है। कयास लग रहे हैं कि अब स्क्रीनिंग कमेटी में नाम तय होने के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है ।
बीजेपी है दो कदम आगे
दरअसल चुनाव का ऐलान होना अभी बाकी है और बीजेपी काफी पहले ही अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें 79 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतार दिया था, वहीं सांसद रीति पाठक, राकेश सिंह समेत कई सांसदों को भी विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं कांग्रेस अब तक पूरी तरह से वेट एंड वॉच की पोजीशन में रही है।
ये खबर भी पढ़ें...