कांग्रेस पर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देने का आरोप, अंतागढ़ के विधायक नाग निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 कांग्रेस पर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देने का आरोप, अंतागढ़ के विधायक नाग निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट बुधवार 18 अक्टूबर को जारी कर दी। इसमें 53 नाम हैं। यह लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस नेताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। अंतागढ़ सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक अनूप नाग की नाराजगी सामने आई है। उन्होंने पार्टी पर दूसरे पार्टियों से आए नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस से नाराज अनूप नाग ने यह ऐलान भी किया है कि वे अंतागढ़सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व सांसद को भी टिकट

कांग्रेस ने इस लिस्ट में राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा को धारसीवा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को 30 प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया था।

पहली लिस्ट में इनको मिले थे टिकट

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, कांकेर से शंकर ध्रुव, नारायणपुर सीट से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से के छविंद्र महेंद्र कर्मा और बस्तर से लखेश्वर बघेल को प्रत्याशी बनाया है। इसमें बघेल कैबिनेट के सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया है। एक की सीट बदली गई है। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत फिर से सक्ती से चुनाव लड़ हैं। मंत्री गुरुरुद्र कुमार की सीट बदल दी गई है। उन्हें इस बार अहिवारा की जगह नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है।

नाग का बाहरी नेताओं को टिकट देने का आरोप अंतागढ़ विधायक अनूप नाग नाराज सीजी कांग्रेस की दूसरी सूची Nag's allegation of giving tickets to outside leaders Second list of CG Congress Antagarh MLA Anoop Nag angry विधानसभा चुनाव Assembly Elections छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment