RAIPUR. कांग्रेस ने बागी विधायक के खिलाफ सख्ती दिखाई है। कांग्रेस पार्टी ने अंतागढ़ से बागी बनकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक अनूप नाग को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने अनूप नाग को पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निष्कासन आदेश जारी कर दिया है। 6 वर्षों के लिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी से टिकट न मिलने के बाद अपनाया बागी रवैया
कांग्रेस पार्टी ने जिन विधायक का टिकट काटा है, उनमें अनूप नाग का नाम भी शामिल है। अंतागढ़ से टिकट नहीं देते हुए पार्टी ने रूप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद अनूप नाग ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ साथ नामांकन फार्म भी खरीद लिया। अनूप नाग के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनात्मक करवाई मानते हुए उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी
बता दें कि टिकट वितरण के बाद करीब 300 कांग्रेसी अपने पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज चुके हैं। त्याग पत्र देने वालों में पीसीसी मेंबर, ब्लॉक अध्यक्ष, जनपद सदस्य और महिला कांग्रेस की नेत्रियां भी शामिल हैं। इस्तीफा देने वालों ने पार्टी पर मनमानी के आरोप लगाए हैं। एक दिन पहले ही जिला कांग्रेस प्रवक्ता समेत 29 कांग्रेसियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा था। इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए कांग्रेस को भारी नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।