BHOPAL. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक और वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस वीडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि अब यह मामला नशे के धंधे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ता दिख रहा है। इसलिए इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि मैं बीजेपी के शीर्ष नेताओं से जानना चाहता हूं कि उनके लिए पार्टी और परिवार का हित पहले है या देश हित। बता दें कि देवेंद्र तोमर के अब तक तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं। इससे मप्र की राजनीति में हलचल मच गई है।
मप्र कभी माफ नहीं करेगा
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि देवेंद्र तोमर के बेटे के वीडियो की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इससे सच और झूठ पता चल सकेगा। कमलनाथ ने दुःख जताते हुए कहा कि बीजेपी के सभी राष्ट्रीय नेता इस समय एमपी में हैं, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मप्र उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
सुप्रिया श्रीनेत ने भी बोला हमला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भोपाल में प्रेस कॉन्फेंस कर तोमर के मामले में बीजेपी को घेरा। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि तोमर परिवार गांजे की खेती से जुड़ा हुआ है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री तोमर के इस्तीफे की भी मांग की। प्रेस कॉन्फेंस में श्रीनेत ने देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का वीडियो भी दिखाया। श्रीनेत ने कहा कि सच्चाई का पता लगाना एजेंसी का काम है। सरकार किस बात का इंतजार कर रही है ?
तोमर ने बताया साजिश
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के अब तक तीन वीडियो वायरल हो चुके है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनके बेटे ने इसे साजिश बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने ही इसकी जांच के लिए आवेदन किया है। वहीं बीजेपी के नेता इस मामले पर सफाई देने में जुटे हुए हैं। उधर, वीडियो में दिखाई दे रहे दूसरे शख्स ने एक और वीडियो जारी कर इन वीडियो को सही बताया है।