राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी का निधन अब 199 सीटों पर होगा चुनाव, बेटे के लिए मांग रहे थे टिकट

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी का निधन अब 199 सीटों पर होगा चुनाव, बेटे के लिए मांग रहे थे टिकट

JAIPUR. राजस्थान की श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है। अब राजस्थान में। 199 सीटों पर चुनाव होगा। कुन्नर दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उन्हें 12 नवंबर को भर्ती कराया गया था।

कुन्नर अपने बेटे के लिए मांग रहे थे टिकट

बता दें कि कुन्नर पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे और अपने बेटे रूपेंद्र सिंह कुन्नर के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया। कांग्रेस वॉर रूम में फीडबैक बैठकों के दौरान सितंबर में कुन्नर ने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर बेटे को टिकट देने की मांग की थी। कुन्नर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा था कि पार्टी अगर बेटे को टिकट दे दें तो मेरा पिंड छूटे। श्रीकरणपुर में इतने साल तक दूसरा कोई दावेदार रहा ही नहीं, सब घिस गए।

तीसरी बार नहीं होंगे 200 सीटों पर चुनाव

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में लगातार ये तीसरा मौका है जब एक साथ सभी 200 सीटों पर वोटिंग नहीं होगी। कुन्नर को इसी सप्ताह ब्रेन अटैक के बाद पहले जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल और फिर दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि राजस्थान के विधानसभा चुनावों में लगातार ये तीसरा मौका है जब एक साथ सभी 200 सीटों पर वोटिंग नहीं होगी। इससे पहले 2013 और 2018 में बसपा उम्मीदवारों के निधन की वजह से एक साथ चुनाव नहीं हुए थे। वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले चूरू से बसपा उम्मीदवार जेपी मेघवाल का निधन हो गया था, इसलिए चूरू में नई सरकार बनने के बाद वोटिंग हुई थी, और इस चुनाव में राजेंद्र राठौड़ जीते थे। 2018 में अलवर के रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से चुनाव स्थगित हुआ था। रामगढ़ सीट पर गहलोत सरकार बनने के बाद चुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सफिया जुबैर जीतीं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Assembly elections गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन राजस्थान में 199 सीटों पर होगा चुनाव Gurmeet Singh Kunnar passes away Congress candidate Gurmeet Singh Kunnar passes away Elections will be held on 199 seats in Rajasthan