BJP से कांग्रेस में आए जोशी, पटेल, शेखावत, शुक्ला सभी को टिकट, बुरहानपुर से निर्दलीय जीते सुरेंद्र सिंह शेरा को बनाया प्रत्याशी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP से कांग्रेस में आए जोशी, पटेल, शेखावत, शुक्ला सभी को टिकट, बुरहानपुर से निर्दलीय जीते सुरेंद्र सिंह शेरा को बनाया प्रत्याशी

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस की दूसरी सूची में मालवा-निमाड़ की बची हुई 25 सीट भी घोषित हो गई है और उम्मीद के मुताबिक जो नेता बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आए थे उन सभी को टिकट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को खातेगांव से, भंवर सिंह शेखावत को बदनावर से, समंदर पटेल को जावद से टिकट दिया गया है, जो पहले से तय थे। वहीं कांग्रेस ने बुरहानपुर से निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दिया है तो वहीं जयस के संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल अलावा को एक बार फिर मनावर से टिकट दिया गया है। लेकिन सर्वे में पिछड़े सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत और बड़नगर विधायक मूरली मोरवाल का टिकट काट दिया गया है।

धार से प्रभा गौतम मैदान में उतरेंगी

हत्या के प्रयास में 7 साल की सजा पाने वाले पूर्व विधायक बालमुकुंद गौतम को भले ही हाईकोर्ट से बाद में सजा पर रोक लगाते हुए जमानत मिल गई लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने का जोखिम नहीं उठाया। लेकिन उन्हें नाराज भी नहीं किया और उनकी जगह पत्नी प्रभा गौतम को टिकट दिया गया है। गौतम दिग्विजय सिंह के करीबी है और उन्हें जब सजा घोषित हुई थी तब भी सिंह ने उनका सपोर्ट किया था। 

मालवा-निमाड़ की 25 सीटों पर ये प्रत्याशी घोषित, इनके कटे टिकट

1. देवास से प्रदीप चौधरी को मौका, ठाकुर जयसिंह का टिकट कटा

2. खातेगांव से ओम पटेल की जगह दीपक जोशी को टिकट

3. बागली ST सीट से कमल वास्कले की जगह गोपाल भौंसले को मिला टिकट

4. हरसूद ST सीट से सुखराम साल्वे को फिर टिकट

5. खंडवा से कुंदन मालवीय को फिर टिकट

6. नेपानगर ST राजेंद्र पटेल की जगह गेंदू बाई चौहान को टिकट मिला

7. बुरहानपुर में रविंद्र सुका महाजन की जगह सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट मिला, जो निर्दलीय जीते थे

8. सेंधवा से विधायक ग्यारसीलाल रावत की जगह मोंटू सोलंकी को टिकट

9. पानसेमल से चंद्रभागा किराडे को फिर टिकट

10. मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा को फिर बनाया प्रत्याशी

11. धार से प्रभा गौतम को टिकट

12. इंदौर 3 से पिंटू जोशी को मौका, चचेरे भाई अश्विन का कटा टिकट

13. इंदौर पांच से सत्यनारायण पटेल फिर को मौका

14. महू से अंतरसिंह दरबार की जगह रामकिशोर शुक्ल को टिकट

15. उज्जैन दक्षिण से राजेंद्र वरिष्ठ राजू भैया की जगह चेतन प्रेमनारायण यादव को टिकट

16. बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल की जगह राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट

17. रतलाम ग्रामीण थवरलाल भूरिया की जगह लक्ष्मण डिंडोरे को टिकट

18. रतलाम सिटी पारस सकेलचा को मौका, प्रेमलता दवे का टिकट कटा

19. जावरा से हिम्मत श्रीमाल को मिला मौका, केके सिंह का कटा टिकट

20. मल्हारगढ़ सीट से परशुराम सिसौदिया को मिला टिकट

21. गरोठ सीट से सुभाष सोजतिया को फिर मिला टिकट

22. नीमच से सत्य नारायण की जगह उमराव सिंह गुर्जर को टिकट

23. जावद से समंदर पटेल को टिकट, राजकुमार अहीर का टिकट कटा

24. बदनावर से भंवरसिंह शेखावत को टिकट मिला

मालवा-निमाड़ में कांग्रेस की स्थिति दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट बीजेपी से कांग्रेस में आए नेताओं को टिकट एमपी में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची situation of Congress in Malwa-Nimar ticket to Deepak Joshi from Khategaon tickets to leaders who came to Congress from BJP Second list of Congress candidates in MP एमपी चुनाव न्यूज MP election news