संजय गुप्ता@ INDORE.
इंदौर में सभी नौ सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी, बीजेपी की तुलना में अधिक युवा है और औसतन 11 साल छोटे हैं। वहीं बीजेपी ने अनुभव को तवज्जो देते हुए इस बार अधिक उम्र के और पुराने चेहरों को ही मैदान में उतारा है। नए चेहरे में केवल इंदौर विधानसभा तीन से गोलू शुक्ला है। वहीं कांग्रेस ने पांच नए चेहरे उतारे हैं। औसत उम्र की बात करें तो बीजेपी के प्रत्याशियों की औसत उम्र 61 साल है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत उम्र 50 साल है। बीजेपी के सभी प्रत्याशियों की औसत उम्र 61 साल है वहीं कांग्रेस के प्रतयाशियों की औसत उम्र 50 साल है
बीजेपी में चार 60 के पार, दो 70 के पार, कांग्रेस में दो 60 के पार
बीजेपी में उम्र की बात करें तो तो चार प्रत्याशी 60 साल से अधिक उम्र के हैं और दो 70 साल और इससे अधिक उम्र के हैं। वहीं 50 के नीचे दो प्रत्याशी है और एक 57 साल के। वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस में दो ही प्रत्याशी 60 या उससे अधिक उम्र के हैं। वहीं पांच प्रत्याशी 50 साल से कम उम्र के हैं। केवल महू सीट पर ही बीजेपी की प्रत्याशी, कांग्रेस की प्रत्याशी से कम उम्र की है. बाकी आठ सीटों पर सभी बीजेपी प्रत्याशी उम्र में कांग्रेस से बड़े हैं।
इस तरह है प्रत्याशी और उनकी उम्र
- इंदौर विधानसभा एक- बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 67 साल, कांग्रेस के संजय शुक्ला 52 साल
- इंदौर विधानसभा दो- बीजेपी के रमेश मेंदोला 63 के कांग्रेस के चिंटू चौकसे 45 साल
- इंदौर विधानसभा तीन- बीजेपी के गोलू शुक्ला 46 साल, कांग्रेस के पिंटू जोशी 43 साल
- इंदौर विधानसभा चार- बीजेपी की मालिनी गौड़ 62 साल, कांग्रेस के राजा मांधवानी 60 साल
- इंदौर विधानसभा पांच- बीजेपी के महेंद्र हार्डिया 70 साल, कांग्रेस के सत्तू पटेल 55 साल
- राउ विधानसभा- बीजेपी के मधु वर्मा 71 साल, कांग्रेस के जीतू पटवारी 49 साल
- देपालपुर विधानसभा-बीजेपी के मनोज पटेल 49 साल, कांग्रेस के विशाल पटेल 44 साल
- सांवेर विधानसभा- बीजेपी के तुलसी सिलावट 68 साल और कांग्रेस की रीना सैतिया 44 साल
- महू विधानसभा- बीजेपी की ऊषा ठाकुर 57 साल, कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला 67 साल
पढ़ाई में बीजेपी में तीन पीजी, कांग्रेस में चार पीजी
पढ़ाई की बात करें तो बीजेपी में तीन प्रत्याशी पोस्टग्रेज्युट है, इसमें महेंद्र हार्डिया, तुलसी सिलावट और ऊषा ठाकुर है। वहीं पांच ग्रेज्युट है इसमें कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, मनोज पटेल है। वहीं गोलु शुक्ला हायर सेकेंडरी पास है। उधर कांग्रेस की बात करें तो यहां चार पोस्ट ग्रेज्युट में राजा मांधवानी, जीतू पटवारी, रीना सैतिया और रामकिशोर शुक्ला है। ग्रेज्युट में सत्तू पटेल और विशाल पटेल है। वहीं हायर सेकेंडरी पास में संजय शुक्ला और पिंटू जोशी है।
नया चेहरा बीजेपी ने एक दिया, कांग्रेस ने वैश्य, क्षत्रिय को टिकट नहीं दिया
नए चेहरे और जातिगत समीकरण से देखें तो बीजेपी ने एक ही नया चेहरा दिया। पार्टी ने इंदैर विधानसभा एक और तीन से ही टिकट बदले हैं। इसमें नया चेहरे के रूप में गोलू शुक्ला आए विधानसभा तीन में। इंदौर एक में प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता को बदला है लेकिन छह बार के पूर्व विधायक कैलाश विजयवर्गीय को लाया गया है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो यहां से विधानसभा दो से चिटूं, तीन से पिंटू, चार से राजा, सांवेर से रीना और महू से रामकिशोर शुक्ला नए चेहरों को टिकट दिया है। वहीं जातिगत समीकरण की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही चार-चार ओबीसी को टिकट दिया है। बीजेपी से ब्राहम्ण को दो टिकट मिले तो वहीं कांग्रेस से तीन को टिकट दिया, बीजेपी ने एक टिकट क्षत्रिय और एक ठाकुर को भी दिया, कांग्रेस ने दोनों को ही टिकट नहीं दिया, उन्होंने एक टिकट सिंधी समाज को टिकट दिया। दोनों ने एससी को एक-एक टिकट दिया। बीजेपी ने दो महिलाओं (मालिनी और ऊषा) को टिकट दिया तो कांग्रेस से एक ही महिला रीना सैतिया को टिकट मिला है।