संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस के विधानसभा-3 के प्रत्याशी पिंटू जोशी ने प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बीजेपी पर कमीशनखोरी के जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन का काम हो रहा है तो वहीं मेरी विधानसभा में तो ये 60 फीसदी तक पहुंच गया है। यहां दूरबीन देखकर भी विकास के काम मैदान में नजर नहीं आते हैं, जिसका दावा मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय हर जगह करते घूमते हैं। कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला नहीं पहुंचे।
करोड़ों मंजूर, लेकिन दे रहे केवल 16 लाख रुपए
पिंटू ने सीएम राइज स्कूल को लेकर पोल खोलते हुए कहा कि किस तरह वे (आकाश विजयवर्गीय) यहां 2 हजार करोड़ का काम बता रहे हैं, इसका एक उदाहण सीएम राइज स्कूल है, इसके लिए 200 करोड़ रुपए मंजूर है, लेकिन राशि जारी हो रही है केवल 16-16 लाख रुपए।
हमें लगा था फंड आएगा, स्मार्ट सिटी में तो हमसे लिए जा रहे
पिंटू जोशी ने स्मार्ट सिटी के चलते राजवाड़ा और अन्य क्षेत्र में नक्शा पास कराने की महंगी हुई फीस को लेकर कहा कि हमें तो लगा था कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की इस योजना से हमारे पास काफी फंड आएगा और काम होगा, लेकिन यहां तो हमसे ही रुपए लिए जा रहे हैं। पहले मकान, दुकान तोड़ी गई और अब नक्शा पास कराने के लिए 10-10 लाख रुपए की फीस और रिश्वत अलग लग रही है। गरीब व्यक्ति कहां जाएं।
व्यापारियों में पीली गैंग का खौफ
दीपक पिंटू जोशी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि क्षेत्र क्रमांक-3 के व्यापारी मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। यहां पीढ़ियों से लोग निवास कर रहे हैं, लेकिन स्वच्छता में नंबर एक शहर के दिल राजवाड़ा और इससे सटे इलाकों में रहने वाली जनता पीने के साफ पानी, बिजली के अनाप-शनाप बिल, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम है। बीजेपी की सरकार होने के कारण व्यापारियों के बीच भय का माहौल बना है। आज के समय पर पुलिस की गाड़ी से अधिक नगर निगम की पीली गाड़ी का भय है। व्यापारियों से मनमाने टैक्स वसूले जा रहे हैं। हमारी सरकार बनने पर हम इस आतंक को खत्म करेंगे। पिता महेश जोशी को याद करते हुए पिंटू जोशी ने कहा कि मेरे पिता जी का इस क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ते बनाए हैं। आज मैं जिस भी गली में जा रहा हूं, मुझे उतना ही प्यार और जन समर्थन मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...
चिंटू बोले- इस बार 25 हजार वोट से मेंदोला को हराऊंगा
आमने-सामने कार्यक्रम में विधानसभा-2 से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने कहा कि इस बार मैं बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला को 25 हजार वोट से हराऊंगा। क्षेत्र में जमकर भूमाफिया पनप रहे हैं, नशाखोरी और गुंडागर्दी हो रही है। इन सभी पर मैं लगाम लगाऊंगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा-2 1993 से ही बीजेपी के पास है। 1993, 1998 और 2003 में कैलाश विजयवर्गीय जीते तो वहीं 2008, 2013 और 2018 से लगातार 3 बार से मेंदोला रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं। अब चौथी बार मेंदोला मैदान में है और चिंटू चौकसे पहली बार विधानसभा में उतरे हैं। चौकसे अभी निगम नेता प्रतिपक्ष हैं।