कमलनाथ को रावण बताने पर भड़की कांग्रेस, कहा- BJP छिछोरों की पार्टी, साइबर सेल में शिकायत कर FIR करने की मांग

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कमलनाथ को रावण बताने पर भड़की कांग्रेस, कहा- BJP छिछोरों की पार्टी, साइबर सेल में शिकायत कर FIR करने की मांग

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी घमासान चरम पर है। प्रदेश में पोस्टर वॉर पर सियासत जारी है। बीजेपी के दशहरे पर PCC चीफ कमलनाथ को रावण बताने पर कांग्रेस भड़क गई है। अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए BJP को छिछोरों की पार्टी बताया है। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने साइबर सेल में आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में FIR दर्ज की मांग करते हुए शिकायत की है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के खिलाफ क्राईम ब्रांच थाने में शिकायत की है। कांग्रेस नेताओं ने मामले में आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर भादवि की धारा 188, 295, 499, 500 और 505 के तहत FIR कराने के लिए आवेदन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आशीष अग्रवाल के इस कार्य को गंभीर अपराध बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने सायबर सेल में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

जानें क्या है मामला

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक पोस्टर शेयर किया। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के दस सिर के साथ लिखा कि एमपी के सनातनी करेंगे घोटालों के रावण का दहन। इस पोस्टर में छापों में ओएसडी मामले में 281 करोड़, सिख नरसंहार, अवैध खनन की वसूली, ट्रांसफर घोटाला, न्यूक्लियर सीक्रेट लीक, 877 करोड़ के ई-टेंडर घोटाले, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर दलाली, भिंडरावाले को पैसे देना, 63 करोड़ के मोबाइल घोटाले और नीरा राडिया टेप लीक समेत 10 घोटाले गिनाएं हैं।

यह हरकत धार्मिक भवनाएं भड़काने वाली

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी की हरकत धार्मिक भवनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की श्रेणी में आती हैं। हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने साइबर सेल को शिकायत की है। इसमें आईपीसी की धारा 188, 295, 499, 500 और 509 में केस दर्ज करने को कहा है।

भोपाल न्यूज BJP छिछोरों की पार्टी Bhopal News एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कमलनाथ को बताया रावण एमपी में पोस्टर वॉर BJP Chhichhor Ki Party MP BJP media in-charge Ashish Aggarwal Ravana told Kamal Nath Poster war in MP