शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आ चुका है। इस संभावित परिणाम के अनुमान आने के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ गई है। एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं। इस बीच शुक्रवार 1 दिसंबर की रात 8.30 बजे रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस बैठक के पहले सीएम भूपेश बघेल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच भी देखने जाएंगे।
तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में अहम बैठक
3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और चुनाव परिणाम सामने आएंगे। चुनाव का रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस कोर कमिटी की बुलाई गई है। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, और चरण दास महंत भी शामिल होंगे।
बैठक के पहले T20 मैच देखेंगे सीएम भूपेश
कोर कमेटी की मीटिंग के पहले भूपेश बघेल रायपुर में खेले जा रहे भारत बनाम आस्ट्रेलिया का टी 20 मैच देखने जाएंगे। सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में ही खेला जा रहा है। बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की ट्वेंटी ट्वेंटी सीरीज चल रही है। जिसका चौथा मुकाबला रायपुर में 1 दिसंबर शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज में दबदबा बनाए हुए है।