बालाघाट में पोस्टल बैलेट की छटनी के दौरान कांग्रेस का हंगामा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कलेक्टर को हटाने की मांग

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बालाघाट में पोस्टल बैलेट की छटनी के दौरान कांग्रेस का हंगामा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कलेक्टर को हटाने की मांग

BALAGHAT. बालाघाट तहसील कार्यालय में पोस्टल बैलेट पेपर के स्ट्रांग रूम में सोमवार, 27 नवंबर को हंगामा हो गया। हुआ यूं कि दोपहर में तीन बजे के करीब स्ट्रांग रूम को खोलकर पोस्टल बैलेट की छटनी अर्थात 50-50 का बंडल बनाकर रखा जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे और पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में पहुंच गए। कांग्रेस का आरोप है कि वोटों की गिनती की जा रही है। इधर, भोपाल में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कलेक्टर के निलंबन और मामले की जांच की मांग की है। हालांकि एसडीएम ने स्ट्रांग रूम पहुंच कर कहा कि यह रूटीन प्रोसेस है।

कलेक्टर ने कहा- पोस्टल बैलेट पेपर के 50-50 के बंडल बन रहे थे

कांग्रेस नेता शफकत खान ने बताया कि सोमवार को तीन बजे स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया। पोस्टल वोट के बंडल बनाए जा रहे थे। यहां मौजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये लोग बंडल खोलकर गिनती कर रहे हैं। मेरी कलेक्टर और एसडीएम से बात हुई है। उन्होंने बताया कि हम लोग 50-50 के बंडल बनाकर स्ट्रॉन्ग रूम बंद कर देंगे।

जिम्मेदार कर्मचारी नहीं दे रहा था स्पष्ट उत्तर

खान ने बताया कि पार्टी कार्यालय तक खबर आई कि मतपत्रों की गिनती हो रही है। हमने आकर देखा तो पता चला कि पोस्टल वोट लिफाफे में अलग-अलग रखे थे। यहां प्रशासन की ओर से जो व्यक्ति बैठा था, वह सन्तुष्टीदायक उत्तर नहीं दे रहा था। इसलिए हमने कलेक्टर और एसडीएम से बात की, तब जाकर मामला क्लियर हुआ। हमारी मांग है कि एक बार सूचना देने के बाद ही जो भी काम है किया जाए।

कोई गड़बड़ी नहीं हुई - एसडीएम

एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए बनाया स्थायी स्ट्रॉन्ग रूम रोजाना तीन बजे खुलता है। इस दौरान लिफाफे में बंद मतपत्रों को 50-50 के बंडल में रखा जाता है। इसकी सूचना राजनीतिक दलों को दी जाती है। आज भी हम ये काम कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई कि पोस्टल बैलट को फैला दिया गया है, कुछ गड़बड़ी है। इस स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी भी लगे हैं। निर्वाचन में कोई अवकाश नहीं होता, इसलिए आज (गुरुनानक जयंती के दिन) भी हम ये काम कर रहे थे।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव Sorting of postal ballot paper in Balaghat Congress uproar in Balaghat Congress demands removal of collector from Election Commission बालाघाट में पोस्टल बैलेट पेपर की छटनी बालाघाट में कांग्रेस का हंगामा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कलेक्टर को हटाने की मांग की