कांग्रेस ने 70 विधायकों को दोबारा दिया मौका, तीन के टिकट काटे, कई और नेता परिवार के लिए टिकट की कतार में

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
कांग्रेस ने 70 विधायकों को दोबारा दिया मौका, तीन के टिकट काटे, कई और नेता परिवार के लिए टिकट की कतार में

BHOPAL. कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की सूची में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा। 70 विधायकों को फिर से टिकट मिला है। बड़े नेताओं के परिवारों को टिकट का ट्रेंड जारी है। इंदौर के सांवेर से पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी को टिकट मिला है। वहीं, केंद्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत को भी टिकट मिला है। विक्रांत पिछला चुनाव हार चुके हैं। गुड्डू अपनी बेटे के टिकट के खिलाफ थे वे खुद इस सीट से दावेदारी कर रहे थे। इंदौर तीन से पूर्व मंत्री महेश जोशी के बेटे पिंटू जोशी दावेदारी कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह के बेटे को मिला टिकट

मालूम हो कि दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन और भाई लक्ष्मण सिंह भी मैदान में हैं। इसके अलावा दिग्विजय के रिश्तेदार प्रियव्रत सिंह को भी फिर मौका मिला है। पार्टी ने पहली सूची में 96 में से 70 विधायकों को टिकट दे दिया है। तीन विधायकों के टिकट इस सूची में काटे गए हैं। विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के टिकट काटे गए हैं। उनकी जगह पूर्व सांसद बोध सिंह भगत को उम्मीदवार बनाया है। गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकिट भी कटा है।

विधानसभा 1 में संजय शुक्ला को टिकट

इंदौर विधानसभा एक में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को टिकट दिया है। इंदौर दो से रमेश मेंदोला के सामने चिंटू चौकसे मैदान में हैं। राउ में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद।

इन रिश्तेदारों को भी टिकट

मेहगांव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया को प्रत्याशी बनाया गया है। गुना जिले की बमोरी सीट पर पूर्व मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल के बेटे ऋषि अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। कन्हैया लाल पिछला चुनाव भाजपा के महेन्द्र सिंह सिसोदिया से हार गए थे। मुंगावली सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्व. राव देशराज सिंह यादव के बेटे राव यादवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

to whom did Congress give tickets how many tickets did Congress cut Congress gave another chance to 70 MLAs Congress's first list released in Madhya Pradesh Congress's first list released कांग्रेस की पहली सूची जारी कांग्रेस ने किसको दिया टिकट कांग्रेस ने कितनों के टिकट काटे कांग्रेस ने 70 विधायकों को दोबारा दिया मौका मप्र में कांग्रेस की पहली सूची जारी