मनीष गोधा @JAIPUR. राजधानी जयपुर में कांग्रेस नया पार्टी मुख्यालय बनाने जा रही है। करीब 76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मुख्यालय का शिलान्यास कल यानी शनिवार 23 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के सांसद राहुल गांधी करेंगे। पार्टी का आया नया मुख्यालय 25 लाख सदस्यों के आर्थिक सहयोग से बनाया जाएगा।
डेढ़ साल में पार्टी मुख्यालय बनकर होगा तैयार
राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मौजूदा ऑफिस अभी संसार चंद्र रोड पर है लेकिन अब यह पता जल्द ही बदल जाएगा। जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में पार्टी ने राजस्थान अमेजॉन मंडल से करीब छह हजार वर्ग मीटर जमीन ली है जिस पर आने वाले डेढ़ साल में पार्टी का आधुनिक मुख्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। इस मुख्यालय के निर्माण पर करीब 76 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह राशि पार्टी के लगभग 25 लाख सदस्यों के आर्थिक सहयोग से जुटाई जाएगी।
2 लाख से अधिक पदाधिकारी भवन के निर्माण में देगें योगदान
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश, जिला, बूथ, मंडल, ग्राम और नगर के सभी दो लाख से अधिक पदाधिकारी भवन के निर्माण में अपना योगदान देंगे। इनके अलावा राज्य के करीब 23 लाख सदस्यों से भी पैसे जुटाए जाएंगे। पदाधिकारी के स्तर के अनुसार उनसे पैसे लिए जाएंगे। हालांकि, सदस्यों से ली जाने वाली सहयोग राशि कितनी होगी यह भी तय नहीं किया गया है।
सम्मेलन में करीब 60 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए सबसे पहले कांग्रेस महासचिव राम सिंह कस्वा और कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने पांच-पांच लाख रुपए का योगदान दिया है। इसके साथ ही अब कांग्रेस सदस्यों से सहयोग राशि जुटाने और भवन निर्माण के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसकी कमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को सौंपी गई है। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी शनिवार को सुबह करीब 11:00 बजे नए भवन का शिलान्यास करेंगे और इसके साथ ही पार्टी के ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के एक बड़े सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में ऐसे करीब 60 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।