New Update
/sootr/media/post_banners/5bc65ff9e9c6b364328d6217f6bbf1855a316b73cb179418cf28b2d11c366d00.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग 17 नवंबर को होगी। इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा, लेकिन इससे पहले द सूत्र ने पता किया है इस पूरे चुनाव का जमीनी सच। द सूत्र के विश्लेषण के मुताबिक...
मप्र के विंध्य में रीवा, सतना और सीधी जैसे इलाके आते हैं। विंध्य में कुल 34 विधानसभा सीटें आती हैं। द सूत्र के पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस 9 सीटों पर साफ तौर पर जीत रही है और 7 सीटों पर आगे है। बीजेपी यहां 9 सीटों पर साफ तौर पर जीत रही है और 3 सीटों पर आगे है। इस तरह कांग्रेस के पास 16 सीटें आती दिख रही हैं। बीजेपी के पास 12 सीटें आ रही हैं। विंध्य में एक सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में जाती दिख रही है। यहां पांच सीटों पर कांटे का मुकाबला है।