'कांग्रेस सनातन का अपमान करने वालों के साथ', जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा- सोनिया और राहुल गांधी जवाब दें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
'कांग्रेस सनातन का अपमान करने वालों के साथ', जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा- सोनिया और राहुल गांधी जवाब दें

JABALPUR. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सनातन धर्म के अपमान से जुड़े विवाद पर INDIA गठबंधन और कांग्रेस पर एक बार फिर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सनातन का अपमान करने वाले (डीएमके) को गठबंधन से बाहर करो या फिर तुम भी सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ देकर देश का अपमान कर रहे हो और जनता इस अपमान को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

सीएम ने भी इंडी गठबंधन कहा

जबलपुर में मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी की तरह इंडिया गठबंधन को इंडी गठबंधन कहा और बोले कि इंडी गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। सीएम ने कहा कि ये इंडी गठबंधन गठबंधन कहता है कि सनातन को खत्म कर दो। कौन सनातन को खत्म करेगा। सनातन का ना आदि है और न अंत, ये अनंत है। ये हमेशा चलने वाला है। डेंगू कह रहे, मलेरिया कह रहे हैं, जो मन में आएगा, वो कहोगे? ये भारत और मध्यप्रदेश सहन नहीं करेगा।

कांग्रेस नेतृत्व से मांगा जवाब

सीएम ने सवालिया अंदाज में सनातन के मुद्दे पर कहा कि, कांग्रेस को जवाब देना होगा। मैडम सोनिया गांधी बोलो, राहुल गांधी जी बोलो, कमलनाथ 

'चुनाव क फर्जी सर्वे और ऑडियो आ रहे हैं'

इसके पहले मीडिया के सवालों के जवाब के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि चुनाव के फर्जी सर्वे और फर्जी ऑडियो आ रही है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह फर्जी है, इसलिए फर्जी काम करवा रही है। बीजेपी ने विकास किया है और जनता की सेवा की, इसलिए हम जनआशीर्वाद मांगने के लिए निकले है। 15 महीने की कमलनाथ में उन्होंने (कांग्रेस) हमारी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं।

मदन महल किला 100 करोड़ से संवरेगा, सीएम ने कहा- स्मारक बनाएंगे

सीएम शिवराज सिंह ने गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाने का ऐलान किया हैं। राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर पहुंचे सीएम ने कहा कि अमर बलिदानियों-क्रांतिकारियों को सही सम्मान देने का काम सिर्फ केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों ने ही किया है। सीएम ने कहा कि रानी दुर्गावती की कई यादों को समेटे मदनमहल किला परिक्षेत्र में भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें रानी के जीवन से जुड़ा संग्रहालय और अन्य गोंड क्रांतिकारियों से जुड़ी यादों को प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। सीएम ने शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के 166 वें बलिदान दिवस पर मालगोदाम स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के बाद वेटनरी कॉलेज पहुंचे, जहां कई घोषणाएं कीं।

Jabalpur News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज जबलपुर समाचार CM Shivraj Singh Chauhan सीएम शिवराज सिंह चौहान Shivraj spoke on Sanatan Dharma Sonia-Rahul Gandhi सनातन धर्म पर शिवराज बोले सोनिया-राहुल गांधी