BHOPAL. राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को शवयात्रा रुकवाकर फोटो खिंचवाना और धरना प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। यहां कांग्रेस नेता की हरकत से आक्रोशित परिजनों ने उनके साथ हाथापाई कर दी, साथ ही अपशब्द भी कहे, गुस्साए परिजनों और रहवासियों ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद रहवासियों ने कांग्रेस नेता को मारकर भगाया।इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
मामला स्लम एरिया अन्ना नगर का यहां कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला एक शवयात्रा में पहुंचे थे। नेताजी यहां अर्थी रुकवाकर धरना देने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला परिजनों के साथ फोटो खिंचवाना चाह रहे थे लेकिन परिजनों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शन के लिए मनोज शुक्ला जमीन पर भी बैठ गए, लेकिन इस बात मृतक के परिजन और रहवासी आक्रोशित हो उठे, ऐसे में गुस्साए लोगों ने मनोज शुक्ला को धरने से उठा दिया और नेताजी और उनके कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई कर उन्हें मौके से भगा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की मौत दुर्घटना में हो गई थी।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला से हाथापाई का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट (अब x) किया कि कांग्रेस के प्रति जनता का आक्रोश जारी है। भोपाल के एक कांग्रेस नेता मौत पर राजनीति करने गए और जनआक्रोश के शिकार हो गए। सुरजेवाला जी, भोपाल में आपके नेताओं पर जूते बजना शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रति जनआक्रोश है ये।
नरेला से टिकट की कर रहे दावेदारी
बता दे कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में कई नेता अपने क्षेत्र से दावेदारी पेश कर रहे हैं। नेता मनोज शुक्ला भी नरेला सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। उनके अलावा महेंद्र चौहान भी कांग्रेस से यहां दावेदार हैं। शुक्ला लंबे समय से टिकट के लिए कोशिश में लगे हुए हैं। इसके पहले भी शुक्ला कई बार विवादों में आ चुके हैं। वर्तमान में बीजेपी से विश्वास सारंग नरेला विधानसभा सीट से विधायक हैं। सारंग प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं।