खाचरियावास के निशाने पर बीजेपी, इंडिया का नाम भारत करने पर उठाए सवाल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खाचरियावास के निशाने पर बीजेपी, इंडिया का नाम भारत करने पर उठाए सवाल

JAIPUR. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया की जगह भारत नाम लिखना फिर से नोट बंदी की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ राज्यों में जगह नहीं बना पा रही है, इसलिए घबराहट में अलग-अलग कदम उठा रही है।

खाचरियावास के निशाने पर बीजेपी

खाचरियावास ने इंडिया की जगह भारत नाम रखने पर बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में अपने पांव नहीं पसार पा रही है, जिसके चलते कभी एक देश, एक चुनाव, तो कभी भारत नाम के नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया को भारत करने से क्या हो जाएगा, दोनों में फर्क क्या है। उन्होंने कहा कि हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है, इन्होंने 2 बार नोटबंदी कर दी, अब नोटों पर इंडिया की जगह भारत लिखने के लिए तीसरी बार नोटबंदी करेंगे?

भगवान राम को लेकर बोले खाचरियावास

खाचरियावास यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम रोटी रोजी और रोजगार की बात करते थे। लेकिन आज देश में आज हर घंटे नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा बीजेपी शासित राज्यों में किसी भी चीज में फर्क नहीं आ रहा है। बीजेपी ने सिलेंडर के दाम भी चुनाव के डर से कम किए हैं।

Congress cornered BJP Congress leader Pratap Singh Khachariyawas name Bharat instead of India note ban कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास इंडिया की जगह भारत नाम नोट बंदी