आचार संहिता से पहले गहलोत ने जिसे राज्यमंत्री बनाया, वो बोले- बीजेपी में गई बेटी के लिए करूंगा प्रचार

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
आचार संहिता से पहले गहलोत ने जिसे राज्यमंत्री बनाया, वो बोले- बीजेपी में गई बेटी के लिए करूंगा प्रचार

NAGAUR. कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा अपनी बेटी ज्योति मिर्धा के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। रिछपाल सिंह के इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। आचार संहित लगने से ठीक पहले सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व विधायक रिछपाल सिंह को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। बता दें कि रिछपाल सिंह की बेटी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली है।

रिछपाल ने बीजेपी के प्रचार के लिए कांग्रेस से मांगी इजाजत

डेगाना में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। जिस दौरान पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा कार्यकर्ताओं से कहा कि 'अगर मेरी बेटी ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ती है तो मुझे 2-4 दिन उसके लिए वहां जाना पड़ेगा।' उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा- 'मुझे आपकी इजाजत चाहिए। इजाजत तो है न मुझे। वैसे मेरे लिए पार्टी-वार्टी की कोई बंदिश नहीं है, मैं तो बिल्कुल खुल्ला हूं, आपकी तरफ से। आप मेहरबानी रखिएगा।' इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रिछपाल सिंह के बेटे कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा भी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह ने बैठक में जनता से बात करते हुए उन्हें बार-बार जिताने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे विजयपाल से कभी कोई गलती हो जाए तो जनता उन्हें माफ करदे।

ज्योति मिर्धा ने थामा बीजेपी का हाथ

कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा की बेटी ज्योति मिर्धा ने 11 सितंबर को कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था। जिससे कांग्रेस में हलचल मच गई थी। उस दौरान कयास यह लगाए जा रहे थे कि रिछपाल मिर्धा समेत उनके बेटे विजयपाल मिर्धा और कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा भी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं रिछपाल मिर्धा की पत्नी ने एक टीवी इंटरव्यू में राहुल गांधी के खिलाफ भी बोला था। लेकिन, आचार संहिता लगने के तुरंत पहले सीएम गहलोत ने लंबे समय से पेंडिंग वीर तेजाजी बोर्ड का गठन कर उसका पहले चेयरमैन के पद पर रिछपाल मिर्धा को नियुक्त कर लिया।

मिर्धा परिवार का राजनीति से लंबा नाता

मिर्धा परिवार एक राजनीतिक राजवंश है। मिर्धा परिवार में बलदेव राम मिर्धा और उनके बेटे रामनिवास मिर्धा, नाथूराम मिर्धा और उनके भतीजे रिछपाल सिंह मिर्धा, रामनिवास मिर्धा के बेटे हरेंद्र मिर्धा और रिछपाल सिंह मिर्धा के बेटे विजयपाल मिर्धा समेत बेटी ज्योति मिर्धा भी राजनीति से संबंध रखते हैं।

Richpal Mirdha will campaign for BJP Rajasthan Assembly Elections 2023 Jyoti Mirdha leave Congress Richpal Singh Mirdha राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 विधानसभा चुनाव 2023 रिछपाल मिर्धा बीजेपी का करेंगे प्रचार ज्योति मिर्धा ने छोड़ी कांग्रेस Assembly elections 2023 रिछपाल सिंह मिर्धा