BHOPAL. शिवपुरी में कांग्रेस नेता वीरेंद्र रघुवंशी ने दैनिक भास्कर की छापी खबर को झूठा बताया। उनका कहना है कि मैंने शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया। अगर पार्टी मौका देगी तो मैं 101 प्रतिशत चुनाव लड़ूंगा। दैनिक भास्कर ने खबर छापी थी कि वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं।
दैनिक भास्कर ने छापी थी ये खबर
भास्कर ने वीरेंद्र रघुवंशी के बारे में क्या लिखा था ?
दैनिक भास्कर ने खबर में लिखा था कि दिग्विजय और जयवर्द्धन के कपड़े फाड़ने वाले वीडियो के बाद कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी से टिकट लेने के मामले में हट गए। केपी सिंह दिल्ली में कमलनाथ और दिग्विजय से मिले। जब केपी ने दिग्विजय के सामने ही रघुवंशी से पूछा कि शिवपुरी से चुनाव लड़ना है बताओ, मुझे बताते नहीं हो और भोपाल में शिकायत करते हो। इस पर रघुवंशी पीछे हट गए।
ये खबर भी पढ़िए..
वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा- दैनिक भास्कर खंडन छापे
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इतने सम्मानजनक अखबार को ऐसी प्रायोजित एवं झूठी जानकारी छापना शोभा नहीं देता। कृपया कर भास्कर परिवार इसका खंडन छापे।