BHOPAL. अजब गजब एमपी में चौंकाने वाले चुनावी परिणाम के बाद सियासत में अनोखी घटनाएं को मिल रही हैं। मध्य प्रदेश में बड़ी जीत का दावा कर रही कांग्रेस को अपनी करारी हार से बड़ा झटका लगा है। अति उत्साह में दिए गए बयानों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की किरकिरी हो गई है। अब कांग्रेस नव निर्वाचित विधायक और बड़े दलित नेता फूलसिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने मुंह काला कर लिया। ग्वालियर में कांग्रेस जिला महामंत्री योगेश डंडोतिया ने फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने कालिख पोत ली, उन्होंने फूल सिंह बरैया से अपील की है कि उनकी बात का सम्मान हो गया है, इसलिए वे राज भवन के सामने अपना मुंह काला ना करें।
प्राण जाएं पर वचन न जाए...
अपनी बात पर अडिग बरैया 7 दिसंबर को भोपाल में अपना मुंह काला करेंगे, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने विधायक फूलसिंह बरैया को भोपाल जाकर ऐसा करने से रोकने की कोशिश में है। समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस विधायक का मुंह काला नहीं, बल्कि सम्मान होना चाहिए। बरैया सही राम के वंशज हैं, क्योंकि 'प्राण जाएं पर वचन न जाए...' वाली बात को चरितार्थ कर रहे हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बरैया को मुंह काला करने के लिए उकसाकर बीजेपी दलितों का अपमान कर रही है।
क्या था फूल सिंह बरैया का बयान
भांडेर सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एमपी में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा था कि प्रदेश में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिल गईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। लेकिन 3 दिसंबर को आए परिणामों ने सभी को चौंका दिया। कांग्रेस के दावे फेल हो गए। अब बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस विधायक बरैया ने कहा था कि राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर को अपना मुंह काला करेंगे। लेकिन इससे पहले ग्वालियर में समर्थक योगेश डंडोतिया ने अपना मुंह काला करते हुए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
'पहले बीजेपी पूरे करे अपने वादे'
कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे नेता फूलसिंह बरैया को मुंह काला करने की जरूरत नहीं, बीजेपी दलितों का मुंह काला करना चाहती है। राजेंद्र सिंह ने कहा कि चुनावी माहौल में बड़े-बड़े वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी, दलित नेता का शोषण करने के लिए उनका मुंह काला करने के लिए उकसा रही है, लेकिन उससे पहले बीजेपी को अपने सभी वादे पूरे करने चाहिए, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को 15 -15 लाख रुपए देने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार और महंगाई पर लगाम लगाने जैसे वादे किए थे। बीजेपी को पहले इन वादों को पूरा करना चाहिए।