मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को बनाया प्रत्याशी, निशा बांगरे का पत्ता कटा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को बनाया प्रत्याशी, निशा बांगरे का पत्ता कटा

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। बैतूल जिले की आमला सीट से कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है। अब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। सिर्फ आमला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा बाकी थी।

WhatsApp Image 2023-10-23 at 9.17.12 PM.jpeg

2018 में हारे थे मनोज मालवे

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में आमला से मनोज मालवे को मैदान में उतारा था। बीजेपी के डॉ. योगेश पंडाग्रे ने मनोज माल्वे को 19 हजार वोटों के अंतर से हराया था।

कांग्रेस ने काटा निशा बांगरे का पत्ता

कांग्रेस आमला विधानसभा सीट पर छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को प्रत्याशी बनाना चाहती थी, लेकिन अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। निशा का केस हाईकोर्ट में लंबित है। इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया। ऐसी चर्चा थी कि निशा का इस्तीफा स्वीकार होते ही कांग्रेस उन्हें बतौर प्रत्याशी आमला सीट पर उतार देगी, लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश में नहीं चला सर्वे-उम्र और परिवारवाद का आधार, गाइडलाइन को ताक पर रख कांग्रेस-बीजेपी ने तय कर लिए उम्मीदवार

निशा मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार को दिया था आदेश

छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। वे कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए बैठी थीं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही थी। हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर को राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वो 23 अक्टूबर तक निशा बांगरे के इस्तीफे और चार्जशीट पर फैसला ले। इसके साथ ही 27 अक्टूबर तक एक्शन टेकट रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करने का आदेश भी दिया था।


निशा बांगरे आमला से मनोज मालवे प्रत्याशी कांग्रेस की फाइनल लिस्ट Congress candidate Manoj Malve Manoj Malve candidate from Amla Final List of Congress Nisha Bangre मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे