JAIPUR. राजस्थान में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। हालांकि, आज कांग्रेस की पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
सूची का इंतजार...
कांग्रेस सरकार बहुत समय से अपनी पहली सूची जारी करने की बात कर रही है। सीएम गहलोत ने कुछ दिनों पहले 18 अक्टूबर के बाद पहली लिस्ट आने के संकेत दिए थे। हालांकि, जानकारी के मुताबिक रविवार (15 अक्टूबर) को ये सूची जारी हो सकती है।
बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट
बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करदी थी। इस दौरान पार्टी ने सात सांसदों को विधानसभा चुनावों के लिए उतारा है। बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद दिया कुमारी को विद्याधरनगर, बीजेपी सांसद भगीरथ चौधरी आदि को टिकट दिया है।
खबर अपडेट हो रही है...