व्यंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्यप्रदेश की सियासत में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV) में ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना के लिए बनाए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम पर सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की घेराबंदी की जा रही है। जबलपुर में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा विवि में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप लगाया है कि विवि के कुलपति डॉ. पीके मिश्रा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर हैं, इसके साथ ही वीडी शर्मा की पत्नी विश्वविद्यालय के अधीन प्रोफेसर हैं, ऐसे में पारदर्शिता के साथ चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाना सवालों के घेरे में है।
चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम बदलने की मांग
कांग्रेस विधि और मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष अजय दुबे ने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी सौंपा हैं। अध्यक्ष अजय दुबे ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बन रहे स्ट्रॉन्ग रूम की जगह बदलने की मांग की है। उन्होंने ईमेल के जरिये भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग को भी अपनी शिकायत भेजी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
कांग्रेस के विधि और मानवाधिकार विभाग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई शिकायत में स्ट्रॉन्ग रूम की जगह को लेकर जहां आपत्ति जताई गई है तो वही यह भी कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में जिस जगह पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जा रहा है वहां न तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ना ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम है इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम के भवन का अभी निर्माण चल रहा है जिसके चलते बड़ी तादाद में बाहरी मजदूरों की आवाजाही हो रही है, जिससे ईवीएम की सुरक्षा में खतरा हो सकता है। अपनी शिकायत में कांग्रेस ने स्ट्रॉन्ग रूम की जगह बदलकर पूर्व की तरह जबलपुर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में बनाने और वहीं पर ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना जैसे कामों को पूर्ण कराए जाने की मांग की है।
कांग्रेस के सवालों को लेकर बीजेपी ने जताई हैरानी
विवि में बनाए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर कांग्रेस के सवालों को लेकर बीजेपी ने हैरानी जताई है। जबलपुर के नगर बीजेपी अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि इस तरह की बातों से ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेताओं की सोच खत्म हो गई है और वे निराशा के दौर में जी रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यह बात समझना चाहिए कि प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है और ऐसे समय में किसी का कोई प्रभाव नहीं होता, जिस जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जा रहा है वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में इस तरह के आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की हताशा को प्रदर्शित करता है।
ये खबर भी पढ़ें...
आयोग के निर्देशों का किया जाएगा पालन : कलेक्टर
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के कुलपति ससुर के बहाने कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अपनी सफाई दी है। जबलपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि चुनाव कार्यों में राजनीतिक दलों से जुड़े परिजनों की भूमिका के संबंध में आयोग के निर्देश काफी स्पष्ट है, यदि इस संबंध में किसी के द्वारा आरोप लगाए जाते हैं तो न केवल उनकी जांच कराई जाएगी बल्कि चुनाव प्रभावित होने की आशंका जताई जाने पर संबंधित व्यक्ति को निर्वाचन कार्यों से दूर भी रखा जाता है और इस मामले में भी आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।