छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया वीडियो, कहा- महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाकर बीजेपी माताओं-बहनों को ठग रही

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया वीडियो, कहा- महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाकर बीजेपी माताओं-बहनों को ठग रही

शिवम दुबे, RAIPUR. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता लेकर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का वीडियो दिखाया है। कांग्रेस के अनुसार इस वीडियो में बीजेपी का मंडल अध्यक्ष महिलाओं को 12 हजार देने को जुमला बता रहा था। भारतीय जनता पार्टी महतारी वंदन योजना के नाम पर माताओं-बहनों को ठगने का काम कर रही है।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने खुद मानी बात

वीडियो में बीजेपी नेता बिलासपुर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी खुद मान रहे कि ये फॉर्म सिर्फ लोगों को भ्रमित करने और वोट लेने के लिए भरवाए जा रहे हैं। इसके आधार पर किसी को भी 12 हजार नहीं मिलने वाले हैं। कांग्रेस का कहना है कि इसके पहले भी बीजेपी के द्वारा भरवाए गए फॉर्म कचरे के ढेर में पाए गए। बीजेपी महतारी वंदन के नाम पर केवल ठगने का काम कर रही है। एक तो इनकी सरकार नहीं बनने वाली, लेकिन फॉर्म और योजना को लेकर इनका रवैया जन विरोधी है।

वीडियो में क्या बातचीत ?

बीजेपी कार्यकर्ता - फॉर्म भरवा रहे हैं महतारी वंदन योजना का

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - भरवा डाले पूरा ?

बीजेपी कार्यकर्ता - पूरा नहीं भरवाए हैं, बचा है।

बीजेपी कार्यकर्ता - भैया लोग पूछ रहे हैं 12 हजार वाले फॉर्म भरवा रहे हैं, पैसा मिलेगा कि नहीं ?

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - जो काम मिला है वो काम करो। पहले तुम लोग को कन्वेंस करूं कि जनता को कन्वेंस करूं। जैसे 15 लाख मिल गया, जैसे 2 करोड़ रोजगार मिल गया वैसे 12 हजार मिलेगा। इसमें लिखा है तो मिलेगा बोलो और क्या बोलोगे ?

( बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी मंडल अध्यक्ष बड़ी बेशर्मी से हंसते हुए ये बातें कर रहे हैं )

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - सरकार आ रही है, नहीं आ रही है, जो काम मिला है उसको करो।

बीजेपी कार्यकर्ता - भैया कांग्रेस जो घोषणा की है 15 हजार देने की उसमें तो पूरी सरकार बन रही है कांग्रेस की।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - वैसे ही 14-16 सीट हैं। अभी महौल बनाकर अपना सीट बढ़ा रहे हैं। अपने को यहां देखना है (बिलासपुर)। सरकार आ रही है, नहीं आ रही, उन सब चीजों में जबरदस्ती घुस रहे हो।

बीजेपी कार्यकर्ता - ऐसे में सरकार बन जाएगी कांग्रेस की।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - हम लोग अपनी इज्जत को बचा लें, सीट तो बढ़ा लें। उसको देखें कि इन सब चीजों में पड़ें। मोदी जी गारंटी दिए हैं, मोदी जी समझे क्या वादा पूरा हो रहा है, क्या वादा पूरा नहीं हो रहा है ?

बीजेपी कार्यकर्ता - पूछ रहा हूं जनता में और महिलाओं में हलचल है न 15 हजार वाला।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - हलचल है, लेकिन उन लोग का योजना सर्कुलेट हुआ है कि नहीं हुआ है।

बीजेपी कार्यकर्ता - ऐसा लग रहा है कांग्रेस सरकार बन रही है।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष - तेरे को लग रहा है तो बनवा दे भाई, लेकिन यहां पर (बिलासपुर) बीजेपी को जिताना है काम करो।

Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना Congress released video targetting BJP video of BJP Mandal President कांग्रेस ने जारी किया वीडियो बीजेपी पर निशाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष का वीडियो