पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, सीएम भूपेश बोले- रमन सिंह पर पहले कार्रवाई हो, मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, सीएम भूपेश बोले- रमन सिंह पर पहले कार्रवाई हो, मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं

RAIPUR. पीएम मोदी की सभाओं और छत्तीसगढ़ में आगमन को लेकर कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में अस्त वाले पीएम मोदी के बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी और उनके नेता हमेशा झूठ बोलते है। पीएम होकर इस तरह की बात करते हैं। पिछली बार भी 65 का नारा दिए जाते ही थे। पीएम मोदी ने आज मुंगेली में कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारी बताया। इस पर CM भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह के ऊपर पहले कार्रवाई हो। मोदी चुन-चुन कर कार्रवाई कर रहे हैं। मोदी वाशिंग पाउडर से धुले लोगों पर कार्रवाई करे हिमंता सरमा और अजीत पवार पर कार्रवाई हो।

कुमारी सैलजा यह बोलीं

इसी क्रम में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा पहले चरण के मतदान में कांग्रेस को बढ़त है। कांग्रेस 75+ के आंकड़ों को लेकर अग्रसर है। राजनांदगांव में रमन सिंह भी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में तो हमारे वादे थे और 2023 में तो अब वादे के साथ हमारा काम भी जनता को दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने 15 साल अपने वादों पर कभी काम नहीं किया। इसलिए जनता उनके वादों पर विश्वास नहीं कर रही है। वहीं एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी वर्ष 2018 की तरह होगी। निजी बैंक से लिए गए कर्ज माफ नहीं होंगे। यह बात छत्तीसगढ़ की जनता को मालूम है।

मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सैलजा ने बताया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार दुबारा बनने जा रही है, "मोदी की गारंटी" पर जनता को कोई भरोसा नहीं है। हमारी सरकार ने हर वर्ग को सीधे तौर पर राहत दी है, हमारी योजनाओं ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली है।

मोदी जनता को बरगलाने का काम कर रहे- कांग्रेस

पीएम मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी डर गई, हार मान गई हे। पीएम मोदी पहले कितनी बार छत्तीसगढ़ आए? चुनाव के समय वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता से झूठ बोल रहे, उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं, बीजेपी ने यहां 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया। 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही, बीजेपी पूरे देश में इस योजना को लागू करे। चुनावी लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ में इस योजना को लागू करने का जुमला कर रहे हैं। पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोल रहे, सीएम के गृह लक्ष्मी योजना के घोषणा पर बीजेपी के बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सीएम भूपेश के नेतृत्व में हमने बेहतर काम किया, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Congress speaks on PM Modi's statement पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस बोली