शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। हाल ही में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ से ज्यादा जब्त किए, जिसमें से 5 करोड़ से ज्यादा नगद जब्त हुए हैं। इसी कार्रवाई को लेकर
कांग्रेस का कहना है कि जब दुबई से पैसा आया तो यहां आने से पहले क्यों नहीं पकड़ा गया? CG12AR6300 नंम्बर की गाड़ी के ऊपर ED ने पैसों की जब्ती दिखाई गई है। यह सनफ्लॉवर प्राइवेट लिमिटेड के बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई हैं।
बीजेपी की बी टीम ने बनवाया वीडियो: कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का कार्यकर्ता बयान देता है और पकड़ा जाता है। इसके पीछे की क्रोनोलॉजी समझिए कि पहले बिना जांच किए मुख्यमंत्री पर लांछन लगा दिए जाते हैं। बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुभम सोनी का वीडियो जारी होता है। बीजेपी की बी टीम ने शुभम सोनी का वीडियो बनवाया है और वही जारी कर रही है। इस वीडियो के आने के बाद यही कहावत ध्यान आती है- 'गंगाधर ही शक्तिमान है और शक्तिमान ही गंगाधर है।'
'बीजेपी दे रही सरंक्षण'
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि चुनाव से भटकाने के लिए बीच चुनाव के दौरान ही इस तरह का काम हो रहा है। बीजेपी नेता की गाड़ी से पैसा जब्त होता और वही बयान देता है। तो फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये आपको देखना है। छत्तीसगढ़ की सरकार और पुलिस ने पूरे देश में एकलौता इस पर कार्रवाई की है। जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मसले को लेकर उत्तरप्रदेश में कार्रवाई करना चाही तो व्यवधान पैदा किया गया। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि बीजेपी महादेव एप को सरंक्षण देने का काम कर रही है।