इंदौर में कांग्रेस ने शुरू किया वॉर रूम, बीजेपी की आईटी टीम से निपटना चुनौती, अपने प्रत्याशी के लिए सौ वकील भी नियुक्त किए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 इंदौर में कांग्रेस ने शुरू किया वॉर रूम, बीजेपी की आईटी टीम से निपटना चुनौती, अपने प्रत्याशी के लिए सौ वकील भी नियुक्त किए

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मजबूत आईटी टीम से निपटने के लिए कांग्रेस ने भी इस बार हाईटेक तैयारियां की हैं और अपना अलग वॉर रूम बना लिया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के वचन पत्र को जनता तक पहुंचाने और बीजेपी के झूठ और भ्रामक प्रचार को उजागर करने के लिए इंदौर में रानी सती गेट स्थित एन एम विराज अपार्टमेंट में हमने सोशल मीडिया डिजिटल एवं मिडिया वॉर मीडिया रूम बनाया है।

इन पर कांग्रेस पार्टी रखेगी नजर, करेगी शिकायतें

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने बताया कि सूची जारी होने के साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी बीजेपी को आक्रामक होने के साथ घेरने की तैयारी पूरी कर ली है। बीजेपी के नेताओं के अमर्यादित भाषणों और शिवराज सरकार में हुए कथित घोटालों, भ्रामक प्रचार, बीजेपी की सोशल मीडिया द्वारा वीडियो और समाचारों को एडिट कर जनता में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा करने और मतदाताओं तक कांग्रेस की रीति नीतियों वचन पत्र और कांग्रेस प्रत्याशियों की जानकारी को पहुंचाने के लिए अब केंद्रीय डिजिटल वॉर शुरू किया है। जो सभी विधानसभा प्रत्याशियों के कार्यालयों से समन्वय कर संचालित किया जाएगा।

इन्होंने किया शुभारंभ

इसका शुभारंभ अखिल भारतीय कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, चरणसिंह सपरा, इंदौर कांग्रेस संगठन के प्रभारी महेंद्र जोशी और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री के द्वारा हुआ। चड्‌ढा और अग्निहोत्री ने कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर की जरूरत बन गया है। हमारे प्रत्याशियों के चुनावी जनसंपर्क एवं चुनावी गतिविधियों की निरंतर जानकारी भेजी जाएंगी। इस मौके पर सच सलूजा,प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला,अमीनुल खान सूरी, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, जोहर मानपुरवाला, विवेक खंडेलवाल, आनंद जैन कासलीवाल, गिरीश जोशी, आई टी सेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपिन गंगवाल, किशोर डोंगरे, आदि उपस्थित थे।

सौ वकील भी हुए नियुक्त

इसी के साथ कांग्रेस ने बीजेपी के अधिवक्ताओं की तरह ही अपने उम्मीदवारों की कानूनी मदद के लिए सौ वकीलों की नियुक्ति विधानसभावार कर दी है। यह अधिवक्ता उम्मीदवार को कानूनी मदद करने के साथ ही जरूरी होने पर आचार संहिता उल्लंघन पर शिकायतें भी करेंगे। विधि सेल के जिलाध्यक्ष रविंद्र पाठक ने कहा कि सभी विधानसभावार अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Congress created war room in Indore Congress social media digital and media war media room इंदौर में कांग्रेस ने बनाया वॉर रूम कांग्रेस सोशल मीडिया डिजिटल और मिडिया वॉर मीडिया रूम