JAIPUR. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही पार्टी के विधायकों पर जमकर बरसे। दरअसल, राहुल गांधी को बीजेपी के रावण बताने वाले पोस्टर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के बहुत कम नेता पहुंचे थे। इस पर डोटासरा ने पार्टी के विधायकों को टिकट काटने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस साल टिकट उसी को मिलेगा, जो पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित कर सकेगा।
11 बजे उठने वाले अपना घर संभालें
गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में वहीं उम्मीदवार होगा, जो पार्टी के प्रति समर्पित होगा, न कि वो जो सुबह 11 बजे उठकर कहता है कि भाई साहब पता नहीं था, आज क्या कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता अपना घर, बिजनेस ही संभालें। पार्टी को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है।
बीजेपी नेता अस्पताल में ड्रिप लगवाते घूमेंगे
डोटासरा ने कहा कि समय पार्टी को मजबूत बनाने का समय है, पार्टी है तो सब कुछ है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने राजनीति को सेवा की जगह व्यापार समझ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं ने ढंग से आंख भी दिखा दी तो ये बीजेपी के नेता अस्पताल में ड्रिप लगवाते घूमेंगे। कांग्रेस के नेता डरने वालों में से नहीं हैं क्योंकि, उनका नेता राहुल गांधी है, जो कहता है डरो मत मुकाबला करो। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि मुकाबला करें, भाषणों से जीत हासिल नहीं हो सकती है।