संजय गुप्ता, INDORE. पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ 23 सितंबर को इंदौर रहेंगे। वह यहां दिन भर विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही उनकी उपस्थिति में कांग्रेस से बीजेपी में गए प्रमोद टंडन के साथ ही राउ के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार भी कांग्रेस में आएंगे। वहीं रामकिशोर शुक्ला के महू के नेता के भी शामिल होने की खबर है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने बताया कि 23 सितंबर को सुबह 10.50 बजे मांग मातंग समाज के महाधिवेशन में शामिल होने गांधी हॉल पहुंचेंगे और यहां से उनके कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
दिन भर यह रहेंगे कार्यक्रम
गांधी हॉल के कार्यक्रम के बाद वे 11.30 बजे बेरोजगार युवा सम्मेलन में भाग लेने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभ कारज गार्डन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.30 से शाम 5.00 बजे तक उनका रिजर्व समय रहेगा। इसके बाद शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक पूर्व सीएम कमलनाथ, गजेंद्र वर्मा और अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों से भेंट करेंगे।
भगवान गणेश को चढ़ाएंगे 25 हजार मोदक
इसके बाद वे शाम 5.40 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करेंगे। अरविंद बागड़ी ने बताया कि कमलनाथ जी भगवान गणेश को 25 हजार मोदक का भोग लगाएंगे। शाम 6.15 बजे वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचकर शाम 07.15 तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 7.30 बजे गांधीनगर में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां से रात 8.25 बजे वापस इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर रात 8.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए घोषणाएं पूरी नहीं करने के आरोप
वहीं एक दिन पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रदेश प्रवक्ता अमिनुल खान सूरी और संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शिवराज सिंह चौहान की सरकार को टीवी की सरकार बताया जो लुभावने और झूठे दिखावे कर भ्रम फैलाना चाहती है। आरोप लगाए कि देरी के चलते मेट्रो की लागत बढ़ गई है। आरोप लगाए कि यह घोषणाएं पूरी नहीं हुईं-
- लव कुश चौराहे (इंदौर उज्जैन) रोड पर इंदौर विकास प्राधिकरण वर्तमान में निर्माण अधीन फ्लाई ओवर/ मेट्रो रेल के ऊपर से डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कराएगा..??
- इंदौर से सांवेर-उज्जैन के बीच मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बनाया जाएगा..?
- इंदौर से उज्जैन महाकाल लोक तक मेट्रो रेल का सर्वे करवाया जाएगा..?
- खंडवा रोड पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा..?
- इंदौर पीथमपुर मेट्रो रेल का सर्वे कराया जाएगा जिसमें आसपास के जिलों को भी जोड़ा जाएगा..?
- इंदौर उज्जैन सांवेर के बीच मेट्रो रेल/ लाइट मेट्रो रेल की सुविधा हेतु सर्वे कराया जाएगा..?
कमलनाथ को दिया मेट्रो का श्रेय
प्रवक्ताओं ने कहा कि कमलनाथ जी ने 14 Sep 2019 को इंदौर में सात हजार 500 करोड़ रुपए की मेट्रो रेल परियोजना का योजना का शिलान्यास था। बड़े शहर में मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 31.55 किलोमीटर लंबा रिंग कॉरिडोर बनाया जाना प्रस्तावित था। मेट्रो रेल गलियारा नैनोद, भंवरासला चौराहा, रेडिसन चौराहा और बंगाली चौराहा से होते हुए गुजरेगा साथ ही इस मार्ग पर 29 स्टेशन बनाए जाना प्रस्तावित था। मेट्रो रेल अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। यह तो कमलनाथ जी थे जो मेट्रो का भूमि पूजन अपनी सरकार के दौरान कर गए थे नहीं तो इंदौर की जनता को 2008 से जब-जब चुनाव आ रहे थे मेट्रो का स्वप्न दिखाने का कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा था l