कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ में BJP से आए दीपक जोशी, शेखावत, समंदर पटेल के साथ अलावा का टिकट रोका, दो निर्दलीय अपने साथ लिए

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ में BJP से आए दीपक जोशी, शेखावत, समंदर पटेल के साथ अलावा का टिकट रोका, दो निर्दलीय अपने साथ लिए

संजय गुप्ता @INDORE

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में मालवा-निमाड़ की 66 में से 41 सीट घोषित कर दी हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी से कांग्रेंस में शामिल हुए उम्मीदवारों को होल्ड पर रख दिया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व विधायक दीपक जोशी जो खातेगांव से दावेदार थे, जावद से समंदर पटेल, बदनावर से दावेदार भवंर सिंह शेखावत मुख्य रूप से हैं। वहीं मनावर से जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा जो बीता चुनाव कांग्रेस की टिकट से जीते थे, उन्हें भी होल्ड पर रखा गया है।

जीते हुए विधायकों को भी रोका गया, दो निर्दलीय का साथ लिया

इसके साथ ही बीता चुनाव 2018 में सेंधवा से जीते हुए ग्यारसीलला रावत, पानसेमल से जीती चंद्रभागा किराडे़ और बड़नगर सीट से पिछला चुनाव जीते मुरली मोरवाल का भी टिकट होल्ड किया हुआ है। इनकी सर्वे रिपोर्ट सही नहीं बताई जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने दो जगह से निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने साथ लिया है। एक पंधाना की एसटी सीट है जहां रूपाली बारे निर्दलीय लडी थी यहां से कांग्रेस की छाया मोरे का टिकट काटकर उन्हें दिया गया है, हालांकि वह भी बीता चुनाव हारी थी। इसी तरह भगवानपुरा में निर्दलीय प्रत्याशी और मौजूदा विधायक केदार डाबर को टिकट दिया गया है यहां से कांग्रेस के विजय सोलंकी का टिकट काटा गया है।

बीजेपी इन सीटों पर कर चुकी घोषित, कांग्रेस में अभी नाम होल्ड पर

बीजेपी अभी तक मालवा-निमाड़ की 37 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, कुल उम्मीदवार सूची की संख्या के लिहाज से कांग्रेस आगे निकल गई है। लेकिन बीजेपी ने देवास में गायात्री राजे पंवार, हससूद में विजय शाह, उज्जैन दक्षिण मोहन यादव, पानसेमल में श्याम बर्डे औऱ् खातेगांव में आशीष शर्मा, जावद में ओमप्रकाश सखलेचा, बदनावर से राजवर्धन दत्तीगांव, रतलाम शहर से चैतन्य कश्यप, मल्हारगढं से जगदीश देवड़ा का टिकट घोषित कर दिया है। वहीं कांग्रेस की सूची में यह नाम नहीं है। वहीं बीजेपी की बात करें तो सुसनेर, कालापीपाल, मंधाता, पंधाना, बडवाह, खरगोन, भगवानपुरा, सरदारपुर, महिदपुर, उज्जैन उत्तर, आलोट, मनासा से टिकट घोषित नहीं हुआ जबकि कांग्रेस ने कर दिए हैं। कांग्रेस ने नरेंद्र नाहटा को इस बार मंदसौर की जगह मनासा से टिकट दिया है।

मालवा-निमाड़ की 41 सीटों पर अभी यह हुई स्थिति-

सुसनेर- कांग्रेस से भैरोसिंह बापू जो बीता चुनाव निर्दलीय गुड्‌डु भाई उर्फ विक्रम सिंह राणा से हारे थे।– बीजेपी अभी घोषित नहीं

आगरा एससी- कांग्रेस से विपिन वानखेड़े, 2018 चुनाव हारे लेकिन उपचुनाव जीते थे, बीजेपी से मधु गेहलोत

शाजापुर- कांग्रेस से मौजूदा विधायक हुकुम सिंह काराडा, बीजेपी से अरूण भीमावात

कालापीपल- कुणा चौधरी कांग्रेस के मौजूदा विधायक, बीजेपी से घोषित नहीं

सोनकच्छ एससी- कांग्रेस से मौजूदा विधायक सज्जनसिंह वर्मा, बीजेपी से डॉ. राजेश सोनकर

हाटपिपल्या- कांग्रेस से राजवीर सिंह बघेल, नया टिकट पहले मनोज चौधरी थे जो बीजेपी में गए अब बीजेपी से मौजूदा विधायक व प्रत्याशी भी

मंधाता से– उत्तम पाल सिंह को टिकट, यह कांग्रेस विधायक नरारायण पटेल के बीजेपी में जाने के बाद उपचुनाव लडे थे लेकिन हारे, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

पंधाना एसटी- रुपाली नंदू बारे, यह निर्दलीय लडी थी, कांग्रेस से छाया मोरे थी जिन्हें टिकट नहीं मिला, बीजेपी से घोषित नहीं

भीकनगांव- यहां से मौजूदा विधायक झूमा सोलंकी को टिकट, बीजेपी से नंदा ब्रह्राम्णे सामने

बडवाहा- सचिन बिरला जीते थे वह बीजेपी में गए, यहां से अब नरेंद्र पटेल कांग्रेस से, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

महेशवर एससी- डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ मौजूदा विधायक फिर, बीजेपी से राजकुमार मेव

कसरवाद- कांग्रेस से सचिन यादव मौजूदा विधायक- बीजेपी से आत्मारा पटेल

खरगोन- खरगोन से मौजूदा विधायक रवि जोशी फिर, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

भगवानपुरा- मौजूदा निर्दलीय विधायक केदार डाबर को टिकट, विजय सोलंकी का काटा, बीजेपी से घोषित नहीं

राजपुर एसटी- मौजूदा विधायक बाला बच्चन को टिकट, बीजेपी से अंतर सिंह पटेल

बडवानी एसटी- रंजन मंडलोई हारे थे फिर उन्हे टिकट, बीजेपी से प्रेम सिंह पटेल

अलीराजपुर एसटी सीट- मौजूदा विधायक मुकेश पटेल को, बीजेपी से नागर सिंह चौहान

जोबट एसटी- कांग्रेस के महेश पटेल उप-चुनाव में हारे थे, अब सेना पटेल को टिकट दिया गया है।

झाबुआ एसटी- मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे डॉ.विक्रांत भूरिया को टिकट, बीजेपी से भानू भूरिया

थांदला एसटी- वीर सिहं भूरिया मौजूदा विधायक को, बीजेपी से कालसिंह भांवर

पेटलावद एसटी- मेडा वाल सिंह मौजूदा विधायक को टिकट, बीजेपी से निर्मला भूरिया

सरदारपुर एसटी- मौजूदा विधायक प्रताप ग्रेवाल को, बीजेपी से घोषित नहीं

गंधवानी एसटी- उमंग सिंघार मौजूदा विधायक को ही, बीजेपी से सरदार सिंह मेडा

कुक्षी एसटी- हनी सुरेंद्र सिंह बघेल मौजूदा विधायक, बीजेपी से जयदीप पटेल

धरमपुरी एसटी- मौजूदा विधायक पांछीलाल मेडा को ही, बीजेपी से कालू सिंह ठाकुर

देपालपुर- कांग्रेस से मौजूदा विधायक विशाल पटेल, बीजेपी से मनोज पटेल

इंदौर एक- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर दो- कांग्रेस से चिंटू चौकसे, बीजेपी से रमेश मेंदोला

इंदौर चार- कांग्रेस से राजा मंधवानी, बीजेपी से मालिनी गौड़

इंदौर राउ- कांग्रेस से जीतू पटवारी, बीजेपी से मधु वर्मा

सांवेर- कांग्रेस से रीना सैतिया, बीजेपी से तुलसीराम सिलावट

नागदा-खाचरौद- मौजूदा विधायक दिलीप गुर्जर को कांग्रेस से, बीजेपी से तेजबहादुर सिंह

महिदपुर- दिनेश जैन को फिर टिकट बीता चुनाव हारे थे, बीजेपी से घोषित नहीं

तराना एससी- मौजूदा विधायक महेश परमार को, बीजेपी से ताराचंद गोयल को

घटिटया एससी- मौजूदा विधायक रामलाल मालवीय को, बीजेपी से सतीश मालवीय को

उज्जैन उत्तर- माया त्रिवेदी बीता चुनाव निर्दलीय हारी थी, इस बार कांग्रेस से टिकट, कांग्रेस के महंत भारती का टिकट कटा, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

सैलाना एसटी सीट- मौजूदा विधायक हर्ष विजय सिंह गेहलोत को टिकट, बीजेपी से संगीता चारेल

आलोट एससी सीट- यहां से हर्ष विजय सिंह गेहलोत को टिकट, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

मंदसौर- कांग्रेस ने विपिन जैन को टिकट दिया पहले नरेंद्र नाहटा लडे थे, नाहटा की सीट बदली, बीजेपी से यशपाल सिंह सिसौदिया घोषित

सुवासरा- कांग्रेस से राकेश पाटीदाकर को दिया, उपचुनाव हारे थे, बीजेपी से हरदीप सिंह डंग जो कांग्रेस से आए थे

मनासा- कांग्रेस ने नरेंद्र नाहटा को दिया, यहां कांग्रेस से उमराव हारे थे, बीजेपी से घोषित नहीं

first list of Congress released कांग्रेस की पहली सूची जारी Congress did not give tickets to these leaders from BJP in Malwa-Nimar Deepak Joshi did not get ticket from Congress Samandar Patel did not get ticket from Congress MP Elections 2023 कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ में बीजेपी से आए इन नेताओं के टिकट नहीं दिया दीपक जोशी को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला समंदर पटेल को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला मप्र चुनाव 2023