BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। इस बीच विधानसभा चुनावों को लेकर अब हिंसा की खबरें सामने आने लगी है। छतरपुर की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की मौत हो गई है।
कांग्रेस समर्थक की वाहन से कुचलकर मौत, बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप
छतरपुर की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर की वाहन से कुचलने से मौत हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटैरिया पर आरोप लगाया है। विक्रम का कहना है कि मेरा सलमान (मृतक ड्राइवर) गाड़ी पर नहीं चढ़ पाया और सामने वालों ने कह दिया इसको कुचल दो। वहीं इस घटना के बाद विक्रम और बीएसपी प्रत्याशी घासीराम पटेल समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाने में रोए कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक. 50 की है। जहां देर रात कांग्रेश प्रत्याशी नाती राजा के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर हत्या की कोशिश की गई। इसमें उनके साथी ड्राइवर की मौत हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे हैं। वे शिकायत करते वक्त रोते हुए दिखाई दिए।