RAIGARH. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बीजेपी ने 'मोदी की गारंटी' नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों और धान खरीदी को लेकर सबसे बड़ा वादा किया। शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए के मूल्य से खरीदेगी और एकमुश्त भुगतान करेगी। अब बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होते कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इसे जुमला बताया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने भी तंज कसा है। वहीं बीजेपी सांसद गोमती साय ने दावा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बन रही है।
महंत ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि यह 15 साल में 2100 नहीं दे पाए तो क्या 3100 देंगे। यह खुद कह देंगे कि जुमलाबाजी थी। यह कोई सीरियस मामला नहीं होगा जुमला बाजी होगी। कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है किए हुए वादे पूरे किए हैं। हमारा घोषणा पत्र आने दीजिए, देखना कौन कहां बैठता है। अभी हमारा घोषणा पत्र कहां आया है। बीजेपी इतने दिन तक डरी हुई थी क्या। 2 दिन बाद प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव हो गया तो उनके घोषणा पत्र का क्या काम। मुझे नहीं लगता कि मतदाताओं पर इसका फर्क पड़ेगा। मतदाता कांग्रेस पर भरोसा करेगा। साफ-साफ दिख रहा है कि यह डरे हुए हैं सहमे हुए हैं, मुंह छुपा कर भागना चाहते हैं।
'BJP झूठी बातें करके वाह वाही लूटना चाहती है'
घोषणा पत्र पर कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल का बयान भी आया है, उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पहले भी घोषणा की थी। मोदी ने पहले भी वादा किया था 15 लाख हर घर पहुंचाएंगे, वो थोथा साबित हुआ। उनका घोषणा पत्र घोषणा पत्र है हमारा जो घोषणा पत्र जारी होगा वह लागू किया जाएगा। 2018 में 36 मुद्दों पर जो हमारा घोषणा पत्र जारी हुआ था, 99% उसको लागू किया गया। चाहे कर्ज माफी हो, बिजली बिल हाफ हो या धान का समर्थन मूल्य हो। हमने जो वादा किया था उन सब को निभाया है। बीजेपी झूठी बातें करके झूठा घोषणा पत्र लाकर वाह वाही लूटना चाहती है, प्रदेश में सरकार बनना चाहती है।
जनता ने बीजेपी के 15 साल देखे है : अग्रवाल
अग्रवाल ने आगे कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल को देखा है। यह ये साबित करना चाहते हैं कि हम कांग्रेस से ज्यादा सुविधा देंगे लेकिन अभी तक जहां भी चुनाव हुआ बीजेपी ने 3100 तो दूर 2100 समर्थन मूल्य भी नहीं दिया। तात्कालिक लाभ उठाने के लिए बीजेपी झूठी बात कर रही है। यह जुमला साबित होगा बहकावे में मत आइए। कांग्रेस जो कहती है वह करती है। अभी कांग्रेस का जो घोषणा पत्र आएगा जनता महसूस करेगी कि बीजेपी से अच्छा घोषणा पत्र कांग्रेस का है।
सांसद गोमती साय ने किया बीजेपी की जीत का दावा
बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर सांसद गोमती साय ने कहा है कि अब छत्तीसगढ़ में भी डबल इंजन की सरकार बन रही है। इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए धान का मूल्य बढ़ा कर अब 3100 रुपए कर दिया गया है, इसके साथ गरीबों के लिए आवास, और गरीब महिलाओं के लिए पांच सौ रुपए में गैस सहित गरीब परिवार के हितों को ध्यान में रखा गया है। सांसद गोमती साय ने दावा किया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में सभी आठ विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हो रही है।