PM के भाषण पर कांग्रेस का तंज, सुरजेवाला बोले- ये BJP कार्यकर्ता महाकुंभ नहीं जुमलों का महाकुंभ, मोदी ने नहीं लिया शिवराज का नाम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
PM के भाषण पर कांग्रेस का तंज, सुरजेवाला बोले- ये BJP कार्यकर्ता महाकुंभ नहीं जुमलों का महाकुंभ, मोदी ने नहीं लिया शिवराज का नाम

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि यह कार्यकर्ता महाकुंभ नहीं बल्कि जुमलों का महाकुंभ था। सुरजेवाला ने कहा कि हैरानी की बात ये भी है कि मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या उनकी एक भी योजना का नाम नहीं लिया। मतलब साफ है कि पीएम भी जानते हैं कि प्रदेश में सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।

बीजेपी का फ्लॉप शो

सुरजेवाला ने कहा कि यह कार्यकर्ता महाकुंभ फ्लॉप शो रहा। लाखों भीड़ जुटाने का दावा किया गया था, लेकिन हजारों लोग भी नहीं पहुंचे। मोदी ने एक बार फिर जुमलों का भाषण दिया। सुरजेवाला ने कहा कि पहली बार के युवा वोटरों ने बीजेपी सरकार में क्या देखा है ये हम बताते हैं। सच ये है कि युवाओं ने बीस साल में व्यापम घोटाले में एक करोड़ नौजवानों के भविष्य को बर्बाद होते देखा है। पटवारी की सीट बिकती देखी है। 26 हजार सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। महाकाल के नाम पर महाघोटाला देखा है। ऐसी कितनी योजनाएं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं, ये सब इन युवाओं ने देखा है। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के झूठे हसीन सपने देख रही है।

सपा के संपर्क में कमलनाथ

चुनाव में कांग्रेस दूसरी पार्टियों के साथ भी गठबंधन कर सकती है। कमलनाथ समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के संपर्क में भी हैं। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, लेकिन कमलनाथ समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि किन पार्टियों से चुनावी गठबंधन करना है ये पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से बात कर तय करेंगे।

Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Congress called BJP worker Mahakumbh a jumla Randeep Singh Surjewala said बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को कांग्रेस ने जुमला बताया रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले