MP में पोस्टल बैलेट में 199 सीटों पर आगे थी कांग्रेस, फिर कैसे हारे? दिग्विजय ने कहा- जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
MP में पोस्टल बैलेट में 199 सीटों पर आगे थी कांग्रेस, फिर कैसे हारे? दिग्विजय ने कहा- जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। इसमें बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है। इस चुनाव मे कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने X पोस्ट पर नया खुलासा किया गया है। जिसमें बताया है कि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस ने 199 सीटों पर बढ़त बनाई, लेकिन ईवीएम काउंटिंग में यह बढ़त आगे कायम नहीं रही। उन्होंने कहा ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास नहीं मिल सका।

Digvijay sngh twitte.jpg

जनता वही तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया ?

 दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ ' MP Assembly Postal Votes-List 2023 Result' लिखी दो डेटा शीट भी पोस्ट के साथ संग्लन की हैं। जिसमें विधानसभा नंवर 169 से लेकर 216 तक के आंकड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है, तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?

दिग्विजय सिंह ने 130 सीटें जीतने का किया था दावा

बता दें कि एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद, जिसमें कांग्रेस को हार और बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही थी। तब दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि हम मध्य प्रदेश में 130 सीटें जीत रहे हैं, लेकिन उनके सारे दावे चुनाव परिणाम आने के बाद धरे रह गए।

दिग्विजय सिंह ने X पोस्ट किया पोस्टल बैलेट का डेटा

दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक बड़ी पोस्ट के जरिए लिखा- 'पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद। तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है, जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है। जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका। यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है।'

पोस्ट में यह भी लिखा

'हमें गर्व है कि हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख्ता किया। अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं। पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है।'

बता दें कि बीजेपी को मध्य प्रदेश के चुनावों में भारी जीत हासिल हुई है, ज्यादातर एक्जिट पोल ने भी मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान दिया था। जिस पर वे खरे उतरे हैं।

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया पोस्टल बैलेट में कांग्रेस ने 199 सीट पर बढ़त बनाई दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल ध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम BJP achieved majority in Madhya Pradesh Congress took lead on 199 seats in postal ballot Digvijay Singh raised questions Madhya Pradesh Assembly election results मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News