कांग्रेस ने भितरघात करने वालों पर चलाया कार्रवाई का कोड़ा, दो जिलों के जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस ने भितरघात करने वालों पर चलाया कार्रवाई का कोड़ा, दो जिलों के जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

BHOPAL. गुरुवार की शाम आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस के खेमे में नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। खास तौर पर ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ जिन पर चुनाव के दौरान भितरघात के आरोप लगे थे। इसी बीच कांग्रेस ने रिजल्ट का इंतजार न करते हुए दो जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित करने की बड़ी कार्रवाई की है। टीकमगढ़ और मुरैना के जिलाध्यक्षों पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निकाला गया है।

निष्कासन का पत्र किया जारी

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और टीकमगढ़ जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका प्रसाद उर्फ महेश यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते 6 साल के लिए निष्कासित किया है। जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। माना जा रहा है कि यादव के खिलाफ मिली शिकायत सही पाई गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

मुरैना जिलाध्यक्ष को हटाया और नोटिस भी थमाया

इधर मुरैना के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मधुराज तोमर को पार्टी ने पद से हटा दिया है। हालांकि उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब भी तलब किया गया है। माना जा रहा है कि यदि वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उनका निष्कासन भी 6 साल के लिए कर दिया जाएगा। तोमर पर बीजेपी के लिए काम करने के आरोप स्थानीय प्रत्याशी ने लगाए थे।

एग्जिट पोल के रुझानों का असर तो नहीं

बता दें कि मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाले हैं। अलग-अलग संस्थानों ने गुरुवार की शाम एग्जिट पोल के रुझान जारी किए। एग्जिट पोल के रुझान हैरान करने वाले हैं। कई एग्जिट पोल सत्ता में बीजेपी की वापसी के संकेत दे रहे हैं। जिससे कांग्रेस के खेमे में खलबली का आलम देखा जा रहा है।


MP News एमपी न्यूज Expulsion of graffiti attackers two district presidents removed impact of exit poll trends भितरघात करने वालों का निष्कासन दो जिला अध्यक्ष हटाए गए एग्जिट पोल के रुझानों का असर