मनीष गोधा@ JAIPUR.
राजस्थान में कांग्रेस की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही अब 200 में से 43 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी तय हो गए हैं। हालांकि इन सीटों पर चुनाव की असली तस्वीर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी क्योंकि कई सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी और कई सीटों पर बागी मुकाबला को रोचक और त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बनाएंगे, लेकिन क्योंकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही रहता है इसलिए कहा जा सकता है कि 43 सीटों पर बहुत हद तक तस्वीर साफ हो गई है।
ये हैं 25 वो सीटें जहां रविवार की सूची के बाद मुकाबला तय हुए है....
बीकानेर पश्चिम
जेठानंद व्यास बीजेपी
बीडी कल्ला कांग्रेस
नोखा
बिहारी लाल विश्नोई बीजेपी
सुशीला डूडी कांग्रेस
झुंझनू
बबलू चौधरी बीजेपी
बृजेंद्र रोल कांग्रेस
नवलगढ़
विक्रम सिंह जाखल बीजेपी
राजकुमार शर्मा कांग्रेस
फतेहपुर
श्रवण चौधरी बीजेपी
हाकम अली कांग्रेस
नीमकाथाना
प्रेम सिंह बाजोर बीजेपी
सुरेश मोदी कांग्रेस
कोटपुतली
हंसराज पटेल बीजेपी
राजेंद्र यादव कांग्रेस
दूदू
प्रेमचंद बेरवा बीजेपी
बाबूलाल नगर कांग्रेस
बस्सी
सीएम मीणा बीजेपी
लक्ष्मण मीणा कांग्रेस
बानसूर
देवी सिंह शेखावत बीजेपी
शकुंतला रावत कांग्रेस
डीग कुम्हेर
डॉक्टर शैलेश सिंह बीजेपी
विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस
वैर
बहादुर सिंह कोली बीजेपी
भजनलाल जाटव कांग्रेस
लालसोट
रामविलास मीणा बीजेपी
परसादी लाल मीणा कांग्रेस
खंडार
जितेंद्र गोठवाल बीजेपी
अशोक बैरवा कांग्रेस
पुष्कर
सुरेश रावत बीजेपी
नसीम अख्तर इंसाफ कांग्रेस
केकड़ी
शत्रुघ्न गौतम भाजपा
रघु शर्मा कांग्रेस
नावां
विजय सिंह चौधरी बीजेपी
महेंद्र चौधरी कांग्रेस
सोजत
शोभा चौहान बीजेपी
निरंजन आर्य कांग्रेस
सांचौर
देवजी पटेल बीजेपी
सुखराम बिश्नोई कांग्रेस
सिरोही
ओटाराम देवासी बीजेपी
संयम लोढ़ा कांग्रेस
खैरवाड़ा
नाना लाल आहारी बीजेपी
दयाराम परमार कांग्रेस
सलुंबर
अमृतलाल मीणा बीजेपी
रघुवीर मीणा कांग्रेस
घाटोल
शंकर निनामा बीजेपी
नाना लाल निनामा कांग्रेस
निंबाहेड़ा
श्री चंद कृपलानी बीजेपी
उदयलाल आंजना कांग्रेस
मांडल
उदय लाल भडाणा बीजेपी
रामलाल जाट कांग्रेस
इन मंत्रियों के मुकाबले हुए तय
कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद कई मंत्रियों के मुकाबले भी तय हो गए है। इनमें शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा, वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल हैं।
बस्सी : रिटायर्ड आईएएस और रिटायर्ड आईपीएस के बीच मुकाबला
बस्सी सीट पर रिटायर्ड आईएएस और रिटायर्ड आईपीएस के बीच मुकाबला है। बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त चंद्र मोहन मीणा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने पिछली बार बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते रिटायर्ड आईपीएस लक्ष्मण मीणा को मैदान में उतारा है। लक्ष्मण मीणा 2018 में निर्दलीय जीते थे। इस सीट पर दोनों ही पार्टियों ने पिछले उम्मीदवारों के टिकट काटे हैं। कांग्रेस ने पायलट समर्थक दौलत मीणा का टिकट काटा है।