इंदौर में 3 विधानसभा में विवाद, MLA पुत्र गौड़ पर फिर लगे मारपीट के आरोप, FIR दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू के साथ भी झूमाझटकी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में 3 विधानसभा में विवाद, MLA पुत्र गौड़ पर फिर लगे मारपीट के आरोप, FIR दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू के साथ भी झूमाझटकी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिले की नौ सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान जगह-जगह विवाद की सूचना आ रही है। इंदौर विधानसभा एक में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। उधर विधानसभा चार में बीजेपी प्रत्याशी मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य पर मारपीट के आरोप लगे, वह लाठी मारते हुए नजर आए। बाद में थाने पर भी विवाद हुआ और कलेक्टर पहुंचे। विधानसभा तीन में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के साथ विवाद की सूचना है। उधर, महू में हमले में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। एक बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। इधर, सांवेर रोड पर छुट्‌टी के दिन काम कराने पर एक ट्यूब-टायर यूनिट को कलेक्टर ने बंद करा दिया है। अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे।

विधानसभा एक में इस लिए हुए विवाद

बीजेपी कार्यकताओं और संजय शुक्ला व समर्थकों के साथ विवाद हो गया। बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला कांग्रेस का झंडा कार में लगाकर घूम रहे हैं और मतदातओं को गाड़ी व रिक्शा में भरकर खुद ला रहे हैं। वहीं कांग्रेस के शुक्ला ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है, मतदाताओं की पर्चियां फाड़ी जा रही है।

इंदौर चार में इस तरह हुआ विवाद

इंदौर-4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा। वायरल वीडियो में मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी नेता एकलव्यसिंह गौड़ व उनके समर्थक दो युवकों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दोपहर को क्षेत्र में कांग्रेसी मनोज रिजवानी और विलियम्स आपस में चर्चा कर रहे थे। कुछ देर बाद वे एक-दूसरे को जय झूलेलाल कहकर जाने लगे। इस पर वहां खड़े कुछ बीजेपी वालों ने आपत्ति जताई तो बात बढ़ी। इस बीच गौड़ 30-40 समर्थकों के साथ पहुंचे। कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी से डंडा छीनकर युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करता तब तक युवकों को लात-घूंसों और डंडे से जमकर पीटा दिया। दूसरी ओर पुलिस ने क्षेत्र की दुकानें बंद कराई। कुछ देर बाद पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंचे तो बीजेपी वाले भी वहां पहुंचे। इस दौरान वहां भी मारपीट हुई। एक अन्य घटना खातीवाला टैंक में भी हुई। यहां कांग्रेसी महेश कुकरेजा के साथ मारपीट की खबर है।

इंदौर में विधायक पुत्र एकलव्य पर मारपीट, एसटी-एससी एक्ट में केस

सिंधी कॉलोनी में मारपीट करने पर निगम के सफाई कर्मचारी विवेक संदवाने की शिकायत पर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ और उनके साथी महेश कुकरेजा पर जूनी इंदौर थाने मेंधारा 323, 294, 506 व 34 के साथ एसटी-एसी एक्ट धारा 3 (2) में भी केस हो गया है।

एफआईआर में लिखा है कि- मैं संदवाने नगर निगम में सफाई कर्मचारी हूं. बीके सिंधी कॉलोनी इंदौर से गुजर रहा था, तभी एकलव्य गौड़ और उनके साथी मनीष के साथ मारपीट करने के लगे, मैं बीचबचाव करने गया तो कॉलर पकड़ ली मैंने कहा मैं तो हरिजन कॉलोनी में रहता हूं तो मुझे जातिसूचक शब्द कहे। फिर उन्होंने, साथियों के साथ मारा, मैं भागा तो धमकी दी फिर दिखा तो जान से खत्म कर देंगे।

इंदौर विधासनभा तीन में इस तरह हुआ विवाद

इधर, इंदौर-3 में गाड़ी अड्‌ढा इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के साथ झूमाझटकी की खबर है। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया का आरोप है कि बूथ क्रमांक 129 जूनी इंदौर गाड़ी अड्‌डा पर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य बीजेपी के कार्यकर्ता सुबह से मतदाता को गाली गलौज कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर जब इंदौर-3 कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी पहुंचे तो दोनों ही दलों से गाली गलौज शुरू हो गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने पिंटू जोशी पर ईंट से हमला करने का प्रयास किया गया।

यहां भी हुए विवाद

- सोनकच्छ के कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता मनोज राजानी के द्वारा दस्तावेजो में छेड़छाड़ कर निर्वाचन आयोग को फर्जी करने के विरुद्ध सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने केस दर्ज करने के लिए पुलिस थाना कोतवाली में आवेदन दिया।

- इंदौर-3 के रावजी बाजार क्षेत्र के श्री गौड़ विद्या मंदिर स्थित बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकताओं में आईडी चेक करने की बात पर कुछ देर के लिए तनातनी की स्थिति बन गई। हंगामे के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी को हिदायत देकर रवाना किया। इसके साथ ही अब बूथों पर सख्ती के साथ आईडी प्रूफ चेक किए जा रहे हैं।

- महू तहसील के मांगलिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं दयाराम व तोलाराम पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया। आरोपी बीरबल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घायलों का मालवा हॉस्पिटल महू में उपचार किया जा रहा है।

- इंदौर-3 में गाड़ी अड्डा हरिजन कॉलोनी के बूथ पर फर्जी मतदाता पकड़ाया। कांग्रेस ने की शिकायत।

- इंदौर-3 के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक पिंटू जोशी ने फर्जी मतदाताओं की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने 11 लोगों की नाम और पिता के नाम को लेकर एक सूची भी मतदाता क्रमांक के साथ आयोग को दी है। जोशी का आरोप है कि यहां फर्जी मतदान किया जा रहा है। इसे तुरंत रोका जाए।

- सोनकच्छ से कांग्रेस के प्रत्याशी सज्जनसिंह वर्मा ने इंदौर की पलसीकर कॉलोनी गोल बगीचा के पास गणेश विद्या मंदिर स्कूल मतदान केंद्र पर वोट डाला। इंदौर-4 के प्रत्याशी राजा मंधवानी ने भी वोटिंग की।

- फर्जी मतदान की आशंका के चलते इंदौर-3 के बूथ नं. 193 विवेकानंद पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया मतदान अभिकर्ता के रूप में बैठे।

- वेंकटेश नगर स्थित सेंट गिरी स्कूल में ईवीएम में आई खराबी। अधिकारी इसे ठीक करने में लगे हैं। इसके चलते मतदाताओं की लाइन लंबी हो गई है।

- इंदौर-4 में सभी वार्ड में ढोलक बजाकर घरों से वोट डालने के लिए बीजेपी के लोग लोगों से अपील कर रहे हैं।

- मतदान के दिन कर्मचारियों को मतदान के लिए अवकाश न देकर काम कराने के मामले में कलेक्टर ने सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की एक यूनिट को बंद करा दिया है। इंडस्ट्री का नाम एडवेन टायर ट्यूब लिमिटेड है।

- इंदौर-1 के प्रत्याशी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-2 के प्रत्याशी रमेश मेंदोला और परिवार के साथ वोट डाला। राऊ के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने गाय को पूजा। इंदौर-3 के कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी ने खजराना गणेश के दर्शन भी किए।

MP News एमपी न्यूज Controversy during voting fighting in many assemblies disputes between candidates मतदान के बीच विवाद भी कई विधानसभा में मारपीट प्रत्याशियों का भी विवाद