राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतगणना आज, काउंटिंग के लिए लगाई गईं 2524 टेबल, जानिए किस करवट बैठेगा ऊंट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतगणना आज, काउंटिंग के लिए लगाई गईं 2524 टेबल, जानिए किस करवट बैठेगा ऊंट

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 3 दिसंबर को मतगणना शुरू हो रही है। सोमवार को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो जाएगी। राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतगणना होगी। सभी 36 केंद्रों पर मतगणना एक साथ प्रारंभ होगी। जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई हैं। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी, जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी। मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुआ है।

प्रदेश में 74.62 % मतदान हुआ  था

प्रदेश में 25 नवंबर को ईवीएम से 74.62 % वोटिंग दर्ज की गई। इस चुनाव में पुरुषों ने 74.53 और महिलाओं ने 74.72 % मतदान किया। विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश में 74.71 % मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों ने 74.75 और महिलाओं ने 74.67 प्रतिशत मतदान किया था।

इन सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग

ईवीएम से सबसे ज्यादा 88.13 % मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 2018 में 86.13 % मतदान हुआ था। पोकरण सीट पर 87.79 % फीसदी वोटिंग हुई है यहां 2018 में 87.50 % मतदान हुआ था। तिजारा में पिछली बार के 82.08 के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ। पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 % मतदान किया।

इन सीटों पर कम मतदान

आहोर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 61.24 % मतदान दर्ज किया गया है। 2018 में इस सीट के लिए 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। मारवाड़ जंक्शन सीट पर इस बार 61.29% मतदान हुआ, यहां 2018 के चुनाव में 60.42 % मतदान हुआ था। वहीं सुमेरपुर में इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पिछली बार 60.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97, 63.22 और 63.63 प्रतिशत रहा।

इन सीटों पर सबसे ज्यादा बढ़ा मतदान प्रतिशत

बसेड़ी विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 9.6 %, तारानगर में 7.65 %, आसपुर में 7.01 % वोटिंग बढ़ोतरी हुई। वहीं, फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे ज्यादा 7.15 %, हिंडौन में 6.10 % और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कम्पनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात रहेंगी। आरएएसी की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी। इन चुनावों में कुल 4 लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का उपयोग किया है, जिसमें से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49 हजार 365, दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656 एवं आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 तथा मतदान प्रक्रिया में जुटे 3 लाख 71 हजार 166 मतदाता शामिल हैं।

लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का होगा चयन फिर ईवीएम के वोटों से मिलान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी 'मैंडेटरी वैरीफिकेशन' पद्धति को भी लागू किया जाएगा। इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा।

 यहां देख सकेंगे लाइव रिजल्ट

चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर 2023 को सुबह शुरू होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपडेट मिलेंगे।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Assembly Election 2023 counting of votes in Rajasthan counting on 199 seats today Congress-BJP major parties राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना 199 सीटों पर काउंटिंग आज कांग्रेस-बीजेपी प्रमुख पार्टी