JAIPUR. आयकर विभाग की टीम ने जयपुर के गणपति प्लाजा में बने 3 लॉकर खोले। इसमें से एक लॉकर में 1 करोड़ से ज्यादा की नगदी और दूसरे से 1 किलो सोना निकला। नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी। इनकम टैक्स के अधिकारियों को कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो सोना जब्त किया है। जबकि इदरीश हसन के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। हालांकि ये दोनों कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
लॉकर से एक करोड़ और एक किलो सोना मिला
दरअसल राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को अचानक गणपति प्लाजा पहुंच गए थे। उन्होंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के बेसमेंट में बने 100 लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए का कालाधन और गोल्ड रखा गया है। इसके बाद इनकम टैक्स और ईडी ने यहां पर छापामार कार्रवाई कर इन लॉकर्स को सील कर दिया था। 17 अक्टूबर को टीम फिर यहां पहुंची और सील किए गए लॉकर खोले। जांच में टीम को 1 किलो गोल्ड और करोड़ो का काला धन मिला है।
जिनके नाम ये लॉकर लिए, उनके नाम-पता फर्जी
वहीं जांच कर रही टीम का कहना है कि आरोपी ज्यादातर लॉकर नौकरों और ड्राइवरों के नाम पर लेते हैं। जब वह नौकरी छोड़कर चले जाते है तो संबंधित लोग उस लॉकर को अपने काम में लेना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इनकम टैक्स समेत अन्य एजेंसियां छापा मारती हैं तो लॉकर इस्तेमाल कर रहे लोग जानकारी ना होने का बहाना बना देते हैं। इस कारण लॉकर से सोना और नगदी मिलने के बाद भी असली मालिक का नाम सामने नहीं आ पाता है। बताया जा रहा है कि गणपति प्लाजा के अंडरग्राउंड में बने लॉकर्स रूम में कुल 1100 लॉकर हैं। इनमें से 540 लॉकर एक्टिव ही नहीं हैं। कुछ लॉकर्स ऐसे है, जिसमें ना मालिक का नाम फर्जी है।