उज्जैन में परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से हड़कंप, फंदे से लटका था पति, पत्नी और बच्चों के मुंह से निकल रहा था झाग

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
उज्जैन में परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से हड़कंप, फंदे से लटका था पति, पत्नी और बच्चों के मुंह से निकल रहा था झाग

UJJAIN. उज्जैन के जानकी नगर में घर में परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में पति- पत्नी और दो बच्चे शामिल है। परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध से मौत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का माना जा रहा है। वहीं पुलिस ने घर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले चारों के शव

जानकारी के मुताबिक मनोज राठौर का शव फंदे से लटका मिला है, उनकी पत्नी ममता और 12 साल का बेटा लक्की और बेटी कनक का शव जमीन पर पड़ा मिला है। तीनों के मुंह से झांक निकल रहा था। जब कुछ लोग घर पर मिलने आए तो दरवाजा खटखटाया इसके बाद घटना का पता चला। मृतकों में से कुछ लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था, यही वजह है पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

किराए के मकान में रह रहा था परिवार

मोहल्ले के वासी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मनोज को जानने वाले कुछ लोग आए थे। उन्होंने कहा कि घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है। बहुत देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो मैंने गेट में जोर से धक्का दिया, फिर
दरवाजा खुल गया, लेकिन घर के अंदर का माहौल देखकर हम सब दंग रह गए, देखा कि उनकी पत्नी और बच्चों के मुंह से झांक निकल रहा था और मनोज फांसी पर झूल रहा था। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यह परिवार 3 महीने पहले जयसिंहपुर से 1800 रुपए प्रति माह के किराए पर रहने आया था और गढ़ कालिका मंदिर के पास दुकान लगाता था।

मनोज पर काफी कर्ज था : रिश्तेदार

ममता की मौसी सुमित्रा शिंदे के अनुसार ममता ने मनोज राठौर से 5 साल पहले शादी की थी। ममता की यह दूसरी शादी थी। ममता के दोनों बच्चे पहले पति से हैं। पहले पति से विवाद के बाद ममता अलग रहती थी। ममता और मनोज दोनों का घर आमने-सामने होने से दोनों में दोस्ती हो गई थी। सुमित्रा के मुताबिक मनोज पर काफी कर्ज भी था। कुल कर्ज कितना था यह तो पता नहीं लेकिन वह आए दिन रिश्तेदारों से पैसे मांगता था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग हैं। मृतक का परिवार गढ़ कालिका मंदिर पर हार फूल का व्यवसाय करता है। कुछ दिन पहले जयसिंहपुर से यहां किराए पर रहने पहुंचा था। अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुसाइड कैस लग रहा है, क्योंकि तीन लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था।

Ujjain News उज्जैन न्यूज 4 family members died in Ujjain family suicide case in Ujjain dead bodies of 4 family members found in the house mass suicide उज्जैन में परिवार के 4 लोगों की मौत उज्जैन में परिवार सुसाइड मामला घर में परिवार के 4 लोगों के शव मिले सामूहिक आत्महत्या