इंदौर के विधायक मेंदोला की डीप फेक फोटो वायरल, पुलिस जांच शुरू

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर के विधायक मेंदोला की डीप फेक फोटो वायरल, पुलिस जांच शुरू

INDORE. विधायक रमेश मेंदोला का इंदौर में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर मंगलवार, 5 दिसंबर दोपहर में जब उनको जानकारी मिली तो वे दंग रह गए। उन्होंने तत्काल आईटी सेल के पुलिस अफसरों से बात की। पुलिस ने तत्काल इस मामलें की जांच शुरू कर दी है। मामला मंत्रिमंडल के गठन से जुड़ा हुआ है।

ramesh mendola.jpg

 समर्थकों को मेंदोला के मंत्री बनने की उम्मीद

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद, रमेश मेंदोला इंदौर विधानसभा दो से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में नंबर एक पर है। मेंदोला, चुनाव में एक लाख 7 हजार 47 वोट से चुनाव जीते हैं। उसके बाद से ही उनके समर्थकों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस बार उनको मंत्री जरूर बनाया जाएगा। पिछली बार भी उन्हें मंत्री बनाने की खबरें चले थीं। अभी बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फैसला नहीं किया है।

मेंदोला के डीप फेक फोटो वायरल में क्या ?

इसी बीच रमेश मेंदोला का डीप फेक फोटो वायरल हो रहा है, यह फोटो गाड़ियों की नंबर प्लेट लिखने वाली दुकान का बताया जा रहा है। जिसमें विधायक मेंदोला भी खड़े हैं। गले में हार और दुप्पटा पहने हुए, मेंदोला के हाथ में एक बड़ी तख्ती है, जिस पर लिखा है जय गिरनार भवन, पंडित रमेश मेंदोला, गृह एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार विधायक क्षेत्र क्रमांक दो, मिलने का समय चौबीस घंटे तीन सौ पेंसठ दिन नंदा नगर, इंदौर। नाम प्लेट के साइड में ऐ टू जेड मिलान आर्ट्स लिखा है। जब इस पुरे मामले की जानकारी, आज दोपहर में विधायक रमेश मेंदोला को मिली तो उन्होंने पुलिस अफसरों से बात की, रमेश मेंदोला ने कहा की ये फर्जी फोटो है। इस मामले की मैंने शिकायत कर दी है। मेंदोला बोले कि में पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने मुझे जब जो काम सौंपा मैंने पूरा किया है। पार्टी मुझे जो जवाबदारी देगी वह काम में करुंगा।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Indore MLA Ramesh Mendola इंदौर विधायक रमेश मेंदोला Deep fake photo of MLA Ramesh Mendola goes viral Indore Samachar विधायक रमेश मेंदोला का डीप फेक फोटो वायरल इंदौर समचार