जेपी नड्‌डा समेत आईटी सेल के हेड के खिलाफ मानहानि केस दर्ज, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जेपी नड्‌डा समेत आईटी सेल के हेड के खिलाफ मानहानि केस दर्ज, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

JODHPUR. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी के एक पोस्टर में रावण दिखाने के मामले में प्रदेश में हड़कंप मच गया। इसके चलते कांग्रेस ने कई विरोध-प्रदर्शन भी किए और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी 11 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी।

राहुल गांधी के पोस्टर पर विवाद

बता दें कि पांच अक्टूबर को बीजेपी ने एक्स हैंडिल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी करके उन्हें नए जमाने का रावण बताया था। इसमें राहुल गांधी के सात सिर बनाए गए थे। बीजेपी ने लिखा कि नए जमाने का रावण यहां है। वे दुष्ट, धर्म और राम विरोधी हैं। उनका एक मात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है। बीजेपी ने लिखा था कि भारत खतरे में है। फोटो के नीचे बड़े अक्षरों में रावण लिखा हुआ है। इसके नीचे अंग्रेजी में A CONGRESS PARTY PRODUCTION डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस लिखा हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें

आज दिल्ली में होगी कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, 150 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

WhatsApp Image 2023-10-07 at 5.18.45 PM.jpeg

10 अक्टूबर को जोधपुर आएंगे नड्‌डा

इस मामले में एडवोकेट दिनेश जोशी ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। जिससे जोधपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं नाराज हैं। बता दें कि जोधपुर में महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 1 में मुकदमा पेश किया गया है। 10 अक्टूबर को जेपी नड्‌डा बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने जोधपुर आ रहे हैं।

Rahul Gandhi's Ravana poster controversy defamation case registered against JP Nadda and IT cell head defamation case defamation case registered against JP Nadda राहुल गांधी का रावण पोस्टर विवाद जेपी नड्‌डा समेत आईटी सेल के हेड के खिलाफ मानहानि केस दर्ज मानहानि केस जेपी नड्डा के खिलाफ मानहानि केस दर्ज