भिंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत अब कमजोर नहीं, सीमा पार भी घुसकर मार सकता है

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भिंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत अब कमजोर नहीं, सीमा पार भी घुसकर मार सकता है

BHIND. भिंड की गोहद विधानसभा सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के लिए प्रचार किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उसे सीमा के इस पार और जरूरत पड़ने पर उस पार भी खत्म कर सकता है। भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ रहा है।

'भारत अब कमजोर नहीं'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विदेशों में लोग कहते थे कि भारत कमजोर देश है। दुनिया हमारी बातों को बहुत गंभीरता से नहीं लेती थी। अब स्थिति बदल गई है और अगर भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। अब आपका भारत कोई कमजोर देश नहीं है। दुनिया की कोई भी ताकत भारत को धमकी देने की हिम्मत नहीं कर सकती।

देश का सबसे स्वच्छ राज्य मध्यप्रदेश

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उन्हें सीमा के इस तरफ खत्म कर सकता है और जरूरत पड़ने पर सीमा के दूसरी तरफ भी उन पर हमला कर सकता है। भिंड में हर 5 परिवार में से एक व्यक्ति सेना में है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे परिवारों का अभिनंदन करना चाहते हैं। मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य था, लेकिन देश के लोग अब कह रहे हैं कि अगर विकास देखना है तो मध्यप्रदेश जाना होगा। ये देश का सबसे स्वच्छ राज्य है।

ये खबर भी पढ़िए..

राजीव शुक्ला के बीजेपी पर आरोप, बोले- क्यों करें किसानों का कर्जा माफ? हम तो जीतते हैं, 150 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश की विकास दर

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2001-02 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय केवल 11 हजार 718 रुपए थी और अब 2023 में ये 10 गुना बढ़कर 1.40 लाख रुपए से ज्यादा हो गई है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश की विकास दर भारत के औसत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से ज्यादा है। मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जहां सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत वितरित की जाने वाली समान राशि के अलावा अपने खजाने से हर साल हजार रुपए देती है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Defense Minister Rajnath Singh Rajnath Singh in Bhind Rajnath campaigned Lal Singh Arya रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिंड में राजनाथ सिंह राजनाथ ने किया चुनाव प्रचार लाल सिंह आर्य