धर्मेंद्र हजारी, SAGAR. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरखी के बिलहरा में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई मां का लाल उंगली उठाकर ये नहीं कह सकता कि बीजेपी ने ये कहा और किया नहीं।
कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में मौलिक और सबसे बड़ा अंतर ये है कि भारतीय जनता पार्टी जनता को अपना जनार्दन मानती है और कांग्रेस पार्टी अपने परिवार को अपना जनार्दन मानती है। यही दोनों के बीच अंतर है।
बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक और विशेषता में आपको बतलाना चाहता हूं, हम जो कहते हैं वो करते हैं। दुनिया का कोई मां का लाल उंगली उठाकर या नहीं कह सकता कि बीजेपी ने ये कहा और किया नहीं। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति और भारत की नेताओं से जनता का विश्वास धीरे-धीरे समाप्त होता चला गया। भारत में राजनीति को लेकर लोगों में विश्वास का जब संकट पैदा हुआ तो आजाद भारत में भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया।
'भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा सो किया'
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी का दोनों ही सदनों में स्पष्ट बहुमत होगा, तो हम धारा-370 को हटा देंगे हमने हटा दिया। 1984 से हम कहते चले आ रहे हैं कि हम आएंगे जिस दिन संसद की दोनों सदनों में, भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा, धरती पर हम अब राम मंदिर बनाएंगे और हमने बनाया। हम आपको निमंत्रण दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश और रामलला का प्रत्यक्ष दर्शन करिए। कांग्रेस की सरकारों को अपने काम करते हुए देखा है और बीजेपी की सरकार को भी आपने काम करते हुए देखा।
सीएम शिवराज की तारीफ
रक्षा मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का जहां प्रश्न है, मैं 3-4 बड़ी-बड़ी सभाओं को संबोधित कर चुका हूं। जब वे भीड़ में प्रवेश करते हैं तो चारों तरफ से एक ही आवाज आती है, मामा। मध्यप्रदेश में जो काम हुए वो हिंदुस्तान के किसी राज्य में नहीं हुए। शिवराज सिंह चौहान ने शासक के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा नहीं की, बल्कि सेवक के रूप में जनता की सेवा की है। आपको महसूस नहीं होगा कि मैं मुख्यमंत्री से मिल रहा हूं, आपको यही महसूस होता है इसलिए अपने भाई से मिल रहा अपने परिवार की सदस्य मिल रहा हूं।
ये खबर भी पढ़िए..
PM मोदी का ऐलान- जब गरीब कल्याण अन्न योजना पूरी हो जाएगी, तो हम 5 साल मुफ्त राशन की गारंटी देंगे
राजनाथ बोले- शिवराज धोनी हैं
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं मध्यप्रदेश आया तो मुझे यहां पता चला कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच में टक्कर की लड़ाई चल रही है। नीमच में जो सर्वेक्षण करने वाले लोग थे, वे कहते थे कि मध्यप्रदेश में बड़ी टक्कर चल रही है, लेकिन मैं शिवराज सिंह चौहान को जानता हूं। शिवराज सिंह चौहान धोनी हैं। शुरुआत चाहे जितनी भी खराब हो, लेकिन बाद में आते-आते क्रिकेट का मैदान जीत जाते हैं। सर्वेक्षण एजेंसी भी अभी-अभी कह रही है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।