दिल्ली क्राइम ब्रांच ने CM गहलोत के OSD से 5वीं मर्तबा की पूछताछ, गहलोत का बयान- बेवजह परेशान किया जा रहा, सच्चाई की जीत होगी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने CM गहलोत के OSD से 5वीं मर्तबा की पूछताछ, गहलोत का बयान- बेवजह परेशान किया जा रहा, सच्चाई की जीत होगी

NEW DELHI. विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है कि और इस बीच राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टेपिंग मामले में 5वीं बार पूछताछ की और आज भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। वे हर बार पूछताछ में सभी सवालों का जवाब दे चुके हें। फिर भी परेशान करने के उद्देश्य से उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा है।

यह है मामला

साल 2020 में जब राजस्थान में सचिन पायलट के नाराज हो जाने के बाद सियासी संकट मंडरा रहा था, उस दौरान सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि कोई गजेंद्र सिंह के नाम का व्यक्ति एक विधायक और दलाल से हॉर्सट्रेडिंग संबंधी बातचीत कर रहा है। इशारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर था। जिस पर शेखावत ने जनप्रतिनिधियों की फोन टेपिंग के आरोप लगाते हुए ओएसडी लोकेश शर्मा पर मामला दर्ज कराया था। अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शर्मा से 5वीं मर्तबा पूछताछ की है।

गहलोत बोले- सच की जीत होगी

इधर सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में कहा कि बिना वजह लोकेश शर्मा को परेशान किया जा रहा है। उसका क्या कसूर है? गहलोत बोले कि केंद्रीय मंत्री सरकार गिराने के षड़यंत्र में शामिल हैं, रिकॉर्डिंग में आवाज उन्हीं की है। सरकार नहीं गिरा पाए ये आपका दर्द है। आप अपने प्रभाव के चलते झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं लेकिन अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।

गिरफ्तारी पर लगी है रोक

दरअसल इस मामले में लोकेश शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली हुई हैं। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। बुधवार को भी हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जाएगी।


राजस्थान न्यूज़ CM Gehlot's OSD Lokesh Sharma फ़ोन टेपिंग मामला दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा phone tapping case Delhi Crime Branch interrogated Rajasthan News