अटेर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की फर्जी मतदान की शिकायत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 अटेर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की फर्जी मतदान की शिकायत

BHOPAL. बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को शिकायत कर भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 11 एवं 12 का मतदान निरस्त कर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को साक्ष्य भी सौंपे है।

बीजेपी ने जिला से लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी तक की शिकायत

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बीजेपी प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 17 नवंबर को हुए मतदान के दिन अटेर विधानसभा के बूथ क्रमांक 11 और 12 (खडित 01 व खडित 02) पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर फर्जी मतदान कराया गया है। अटेर से पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सिंह भदौरिया ने मतदान के एक दिन बाद ही मुख्य निर्वाचन आयोग को 16 मतदान केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी मतदान बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की गई, जिसमें उक्त दोनों मतदान केन्द्र भी शामिल थे। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत की है।

बूथ नंवर 11 और 12 का मतदान निरस्त करने की मांग

बीजेपी ने मख्य निर्वाचन आयोग को फिर से अटेर विधानसभा के बूथ नंवर 11 और 12 के मतदान केन्द्रों के मतदान को निरस्त कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में 17 नवंबर को उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना नहीं की जाए। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी निर्वाचन आयोग, समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल और बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी उपस्थित थे।

 अटेर विधानसभा के किशुपुरा बूथ पर हो चुका है दोबारा मतदान

अटेर विधानसभा के किशुपुरा केंद्र (71) पर चुनाव के दिन यानी 17 नवंबर को बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान 21 नवंबर को कराया गया था। अब बीजेपी ओर से दोबारा अन्य मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान की शिकायत की गई है। यहां बता दें, अटेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अरविंद्र सिंह भदौरिया और कांग्रेस के हेमंत कटारे सहित 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। भदौरिया वर्तमान में शिवराज सरकार में मंत्री हैं।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव demand for re-polling at two centers of Ater Assembly seat BJP candidate complains अटेर विधानसभा सीट के दो केंद्रों पर दोबारा मतदान की मांग बीजेपी प्रत्याशी ने की शिकायत