भोपाल में भूख हड़ताल पर बैठीं दलित समुदाय की डिप्टी कलेक्टर, इस्तीफे की मांग कर रहीं हैं निशा बांगरे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में भूख हड़ताल पर बैठीं दलित समुदाय की डिप्टी कलेक्टर, इस्तीफे की मांग कर रहीं हैं निशा बांगरे

BHOPAL. मध्यप्रदेश के भोपाल में दलित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सोमवार को बैतूल से भोपाल पहुंची निशा की न्याय पदयात्रा आज भूख हड़ताल पर उतर आई है। दरअसल, सरकार ने निशा के कलेक्टर पद से इस्तीफे की मांग को मंजूरी नहीं दी थी। जिस वजह से वह विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं।

निशा बांगरे के कपड़े फटे

छतरपुर जिले के लवकुशनगर की डिप्टी कलेक्‍टर निशा बांगरे ने बैतूल से भोपाल तक की पद यात्रा निकाली। निशा की पदयात्रा सीएम हाऊस की ओर बढ़ रही थी, तब उन्‍हें बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान निशा बांगरे की पुलिस से झूमाझटकी हो गई और उनके कपड़े फट गए। पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर भोपाल कोर्ट में पेश किया। जहां उन्होंने जमानत मुचलका भरने से इनकार कर दिया है। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई और भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया। मंगलवार को निशा बांगरे जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गईं हैं।

ujjwal - 2023-10-10T125459.779.jpg

बांगरे ने क्यों दिया इस्तीफा

दलित समुदाय से आने वाली डिप्टी कलेक्टर ने जून में अपने नए घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम के लिए बांगरे ने छु्ट्टी मांगी थी, जो कि मंजूर नहीं की गई थी। इस दौरान बांगरे ने इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बांगरे ने कार्यक्रम में श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयादासा राजपक्षे को आमंत्रित किया था। अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाए गए श्रीलंका के न्याय मंत्री के साथ 11 देशों के लोगों की परमीशन नहीं ली गई थी। इनके वीजा की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और एसपी -कलेक्टर को नहीं दी गई थी।

कौन हैं निशा बांगरे

सिलेब्रिटी की तरह चर्चा में आईं निशा बांगरे मप्र के बालाघाट जिले में जन्मी हैं। निशा ने पहले इंजीनियरिंग की थी, उसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की थी। उसके बाद उन्होंने सिविल सर्वेस की पढ़ाई कर परिक्षा पास की और 2016 में डीएसपी का पद पर चुना गईं। एक साल बाद 2017 में उनका एमपी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हो गया, जिसके बाद इनकी पहली पोस्टिंग बैतूल के आवला क्षेत्र में हुई।

निशा बांगरे Nisha Bangre Nisha Bangre's clothes torn निशा बांगरे के कपड़े फटे Justice Yatra of Deputy Collector in Bhopal Nisha Bangre sitting on hunger strike Justice Yatra of Deputy Collector of Dalit community Nisha Bangre reached Bhopal भोपाल में डिप्टी कलेक्टर की न्याय पद यात्रा भूख हड़ताल पर बैठी निशा बांगरे दलित समुदाय की डिप्टी कलेक्टर की न्याय यात्रा भोपाल पहुंची निशा बांगरे