इंदौर में गरबा आयोजन को लेकर उप निवार्चन आयुक्त ने किया साफ, आचार संहिता आड़े नहीं आती, बस राजनीतिक दुरूपयोग नहीं होना चाहिए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में गरबा आयोजन को लेकर उप निवार्चन आयुक्त ने किया साफ, आचार संहिता आड़े नहीं आती, बस राजनीतिक दुरूपयोग नहीं होना चाहिए

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर और उज्जैन संभाग में चुनाव तैयारियों को लेकर इंदौर में गुरुवार, 12 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने सभी अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। इस बैठक में आने वाले नवरात्रि फिर अन्य त्योहार को देखते हुए आयोजन को लेकर भादू से मार्गदर्शन लिया। वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि- कोई भी कार्यक्रम गरबा हो या अन्य धार्मिक आयोजन, इसमें आचार संहिता आड़े नहीं आना चाहिए, बस यह ध्यान देना है कि कोई भी राजनीतिक दुरूपयोग उस मंच का नहीं हो, किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए, आचार संहिता जनसामान्य को प्रभावित करने के लिए नहीं होती है। वहीं गरबा आयोजन का समय बढ़ाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो स्थानीय दृष्टि पर है, आचार संहिता इसलिए होती है कि राजनीतिक दल, उम्मीदवार को समान फील्ड मिले और किसी को इसका बेजा लाभ नहीं मिले।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

भादू के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इसमें कहा गया कि मतदाता सूची में डुप्लीकेशन ना हो। मृत लोगों के नाम सूची में ना रहें। जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हों, उनके ईपिक कार्ड प्रिंट कर शीघ्रता से वितरित किए जाएं। जिन मतदान केंद्रों में 1550 से अधिक मतदाता हैं, ऐसे मतदान केंद्रों को मतदाता की सुविधा के लिए दो भागों में विभक्त किया जाए और नया मतदान केंद्र उसी परिसर में या निकटवर्ती भवन में बनाया जाएं। आयोग ने कहा कि कोशिश शत-प्रतिशत वोटिंग की होना चाहिए, खासकर शहरी सीमा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर काम अधिक हो।

सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जाए

बैठक में निर्देशित किया गया कि चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मचारियों, 80 वर्ष से अधिक की आयु के अशक्त और दिव्यांगजनों के लिए बैलेट की तैयारी अच्छी तरह से की जाए। बीएलए को भी पता होना चाहिए कि किन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाना है। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति धार्मिक, साम्प्रदायिक और जातिगत पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का काम ना कर सके। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक और जिला बदर की कार्रवाई की जाए।

इंदौर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की जागरूकता पर काम सराहनीय

भादू ने इंदौर जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हो रही स्वीप गतिविधियों (जागरूकता) पर प्रसन्नता जारी की। सुबह उन्होंने अधिक वोटिंग को लेकर शपथ दिलाई। बैठक में यह भी सामने आया कि अगस्त माह में जारी हुई सूची और फिर चार अक्टूबर को आई मतदाता सूची में ईपिक रेशो तेजी से बढ़ा और जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर मतदाता सूची के शुद्धीकरण का सराहनीय काम हुआ है।

मंत्री सिलावट के प्रिंसीपल भाई का उठा सवाल, नहीं गए होलकर कॉलेज

भादू से मीडिया ने मंत्री तुलसी सिलावट के प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी उनके प्रिंसीपल भाई सुरेश सिलावट के कॉलेज होलकर में सभी चुनाव ट्रेनिंग होने से निष्पक्षता रहेगी या नहीं, पर सवाल किया। इस पर भादू ने कहा कि इस पर वह अधिकारियों से जानकारी लेंगे। बाद में शाम को उनका होलकर कॉलेज में जाकर निरीक्षण करने का तय दौरा निरस्त हो गया।

देपालपुर, सांवेर विधानसभा में 30 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

इंदौर प्रशासन द्वारा की जा रही जांच के दौरान देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2 बड़ी कार्रवाई हुईं। गौतमपुरा उज्जैन रोड में बहिरामपुर जांच नाके में 18 लाख 55 हजार रुपए नकदी बरामद की गई। एसडीएम रवि वर्मा ने बताया है कि जब्ती कार्रवाई जारी है। वहीं सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत चिमली फाटे में स्टेटिक टीम द्वारा 12 लाख रुपए बरामद किए गए। एसडीएम सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया है कि इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Indore News मध्यप्रदेश न्यूज आचार संहिता में क्या न करें गरबा पर आचार संहिता आड़े नहीं उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू what not to do in the code of conduct Madhya Pradesh News code of conduct does not come in the way of Garba इंदौर समाचार Deputy Election Commissioner Ajay Bhadu