लेन-देने मामले में देवास के डिप्टी रेंजर गौड़ सस्पेंड, वायरल वीडियो में कह रहे हैं- नेतागिरी लगाई, 5 लाख बांटे, तब मिला चार्ज

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
लेन-देने मामले में देवास के डिप्टी रेंजर गौड़ सस्पेंड, वायरल वीडियो में कह रहे हैं- नेतागिरी लगाई, 5 लाख बांटे, तब मिला चार्ज

DEWAS. भ्रष्टाचार से जुड़े वायरल वीडियो मामले में देवास जिले के डिप्टी रेंजर मानसिंह गोड़ को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में देवास डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने जांच के आदेश दिए है। सोशल मीडिया पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें में डिप्टी रेंजर भ्रष्टाचार की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यह वायरल वीडियो खातेगांव का है। वीडियो में दिख रहे डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ हैं, खुद कबूल कर रहे हैं कि

कैसे उन्होंने राजनीति और पैसे की दम पर खातेगांव में रेंजर का चार्ज लिया।

रेंजर बोले- 5 लाख बांटे, तब मिला चार्ज

6 मिनट 4 सेकेंड का वायरल इस वीडियो में डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ रेंजर का चार्ज मिलने की बात कर रहे हैं। हंसते-मुस्कराते हुए वे कह रहे हैं कि कि राजनीति में पकड़ और पैसा होने से कुछ भी हो सकता है। जो काम आए उसका उपयोग कर लो। मैंने 5 लाख बाटें हैं तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज मुझे मिला है, उसके बाद मैंने 5 के 10 कर लिए और 30 बाय 50 का मकान भी डबल कर लिया है, पुरानी गाड़ी नई कर दी है।

जांच रिपोर्ट के बाद गौड़ को किया निलंबित

मामले में देवास डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसने जांच में वीडियो को सही पाया और डिप्टी रेंजर गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की। हमने जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी, जिसके बाद गौड़ को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल उन्हें वन परिक्षेत्र सतवास मुख्यालय में अटैच किया गया है। मामले में 6-7 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट एक हफ्ते में आएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तालाब निर्माण के नाप-जोख के दौरान का वीडियो

वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह वीडियो खातेगांव रेंज की सब रेंज चंदपुरा में तालाब निर्माण के लिए नाप-जोख करने के दौरान का है। नापतोल के दौरान डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ रेंजर का चार्ज मिलने की बात कर रहे थे इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इसमें रेंजर गौड़ हरणगांव सरपंच के पति रवि अग्रवाल से बात कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली, तो कुछ इसे व्यक्तिगत मामला बताने लगे। गौड़ का घर इंदौर के देवास नाका एरिया में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गोड़ को 2021 में खातेगांव रेंज में प्रभारी का चार्ज मिला था, इस दौरान करीब 6 माह उनके पास रेंजर का चार्ज रहा था।

Bhopal News भोपाल न्यूज Khategaon Deputy Ranger Mansingh Gaur suspended Deputy Ranger's video goes viral Dewas DFO Pradeep Mishra Dewas News खातेगांव डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ निलंबित डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल देवास डीएफओ प्रदीप मिश्रा देवास न्यूज